गोरखपुर: जिले में तेज धूप और तेज हवा खेतों में खड़ी गेहूं के फसल के लिए काल बन रही है. इसके कारण गोरखपुर में आए दिन किसी ने किसी क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ फसल जलकर खाक हो जा रही है. गुरुवार को जिले के पिपराइच, कम्पियरगंज, खजनी और सहजनवा क्षेत्र में घटी, जहां सैकड़ों एकड़ फसल लोगों की आंखों के सामने जलकर खाक हो गई.
वहीं, दमकल की गाड़ियां जब तक मौके पर पहुंचती, फसल जलकर खाक हो जाती. इस बीच आग लगने की घटना की जानकारी जब सांसद रवि किशन को हुई, तो वह विभिन्न घटनास्थल पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान से जुड़े किसानों और परिवार वालों को सांत्वना देते हैं और प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने की बात करते हैं.
सांसद ने किया निरीक्षण
वहीं, गुरुवार को सांसद रवि किशन ने पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के परशुरामपुर, बड़ेगांव, चकदहा व सीधावल चौराहा सहित अन्य गांव में भीषण आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय विधायक महेंद्र पाल सिंह के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया.
इस दौरान दमकल और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. इस घटना में चार मकान भी जलकर राख हो गए. गांव सिधावल के सिवान में कटे हुए गेहूं की डंठल में आग लगी, जिसे देख गांव में दहशत फैल गई. लोग अपने कीमती सामान, बाइक आदि बचाने में जुटे रहे.