उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी में कौन? राहुल गांधी के टिकट पर सस्पेंस, रॉबर्ट वाड्रा के लगे पोस्टर - Robert Vadra Posters Story - ROBERT VADRA POSTERS STORY

Amethi Lok Sabha Seat Voting Date: नेहरू-गांधी परिवार का गढ़ कही जाने वाली अमेठी सीट पर इस बार कांग्रेस को अपना प्रत्याशी चुनने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. यहां पांचवें चरण में मतदान होना है लेकिन, कांग्रेस अभी तक अपना प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है. इस बीच राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा के अमेठी में लगे पोस्टर कुछ अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं. आईए जानते हैं ये कहानी क्या है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 12:35 PM IST

लखनऊ: Amethi Lok Sabha Seat Result Date: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान हो गया है. दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होनी है. लेकिन, कांग्रेस ने अभी तक नेहरू-गांधी परिवार के गढ़ कहे जाने वाले अमेठी में अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. लेकिन, इस बीच अमेठी में रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर ने हलचल मचा दी है.

अमेठी के गौरीगंज कांग्रेस दफ्तर के बाहर रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर पर लगे हैं. इन पर लिखा है- 'अमेठी की जनता करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अब की बार'. इन पोस्टर के क्या मायने होंने यह तो अभी नहीं कहा जा सकता. लेकिन, इतना तय है कि कांग्रेस में अमेठी प्रत्याशी को लेकर उथल-पुथल बहुत है. क्योंकि पिछली बार राहुल गांधी को यहां से हार मिली थी.

वैसे, एक इंटरव्यू में रॉबर्ट वाड्रा ने राजनीति में आने के संकेत दिए थे. कहा था कि 'देश में बदलाव का माहौल है. उनका पूरा परिवार इस पर लगन से काम कर रहा है. चाहे वह राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल रहें या नहीं, वह देश के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे. देश में धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाने का हमारा प्रयास जारी रहेगा. अमेठी के लोग चाहते हैं कि वह उनका प्रतिनिधित्व करें. लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनने पर फैसला सही समय पर लिया जाएगा.'

अमेठी में राहुल गांधी को मिली थी हार: लोकसभा चुनाव 2019 में राहुल गांधी को हार का सामना करना पड़ा था. पिछली बार भी राहुल केरल की वायनाड सीट से चुनाव जीते थे. हालांकि, इस बार अभी साफ नहीं है कि राहुल अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं. लेकिन, रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर ने राजनीतिक माहौल में हलचल पैदा कर दी है. 2019 के चुनाव में राहुल गांधी को मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी ने हराया था.

अमेठी लोकसभा सीट का क्षेत्र: अमेठी लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 5 सीटें आती हैं. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अमेठी और गौरीगंज से समाजवादी पार्टी अपने दो विधायक बनाने में कामयाब रही थी. जबकि सलोन सीट पर हार गई थी. भाजपा को तीन सीटों पर जीत मिली थी. बता दें कि इस बार सपा कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. अमेठी सीट पर पांचवे चरण यानी 20 मई को मतदान होगा, जिसके नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

पोस्टर को लेकर क्या कहते हैं कांग्रेस नेता:पोस्टर को लेकर कांग्रेस के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष समेत कई पदों पर रहे सोनू सिंह रघुवंशी ने कहा कि अमेठी की जनता की मांग है कि रॉबर्ट वाड्रा इस बार अमेठी से चुनाव लड़ें. राहुल गांधी वायनाड से चुना लड़ रहे हैं. इसलिए वह अमेठी से चुनाव न लड़ें. जबकि, प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) रायबरेली से चुनाव लड़ें. इस बार कांग्रेस बड़े अंतर से चुनाव जीतेगी और केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) चुनाव हारेंगी.

ये भी पढ़ेंः यूपी की बची दो सीटों पर कौन होगा भाजपा प्रत्याशी, क्या ठाकुरों के लिए पार्टी करेगी बड़ा खेला

ABOUT THE AUTHOR

...view details