पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू है. दो चरणों में वोट डाले जा चुके हैं. तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान होना है. तीसरे चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. पहले दो चरणों में मतदान काफी कम हुआ है. इसका एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि वोटरों तक मतदाता पर्ची नहीं पहुंची. जिस वजह से वो वोट डालने नहीं निकले. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप ऑनलाइन भी मतदाता पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐप डाउनलोड करें: मतदाता पर्ची डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से 'वोटर हेल्पलाइन ऐप' डाउनलोड और इंस्टॉल करें. इसके बाद एनवीएसपी वेबसाइट पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें. यदि आप एनवीएसपी वेबसाइट पर रजिस्टर्ड नहीं हैं तो 'नए उपयोगकर्ता' के रूप में रजिस्ट्रेशन कर और ऐप में लॉग इन करें. 'मतदाता सूची में अपना नाम खोजें' विकल्प पर क्लिक करें.
और हो गया डाउनलोडः इसके बाद विकल्पों में से किसी एक का चयन करें- 'मोबाइल द्वारा खोजें', 'बार/क्यूआर कोड द्वारा खोजें', 'विवरण द्वारा खोजें' या 'ईपीआईसी नंबर द्वारा खोजें'. फिर आवश्यक जानकारी दर्ज करें और 'खोजें' पर क्लिक करें. मतदाता विवरण प्रदर्शित हो जाएगा, जिसे आप डाउनलोड आइकन पर क्लिक कर डाउनलोड करके सेव रख सकते हैं. फिर आप आराम से मतदान कर सकते हैं.
मतदाता पर्ची में निम्नलिखित जानकारी होती है:
1. मतदाता का नाम
2. मतदाता का पता