राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही कई जगह बरसे मेघ, जयपुर सहित कई जिलों में स्कूल की छुट्टी - RAJASTHAN WEATHER

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बाद मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया. जयपुर में बारिश हुई तो अजमेर-कोटा संभाग के जिलों में भी बूंदाबांदी हुई.

Rain in Jaipur
जयपुर में बदला मौसम का मिजाज (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 15, 2025, 6:35 PM IST

जयपुर: राजस्थान में बुधवार शाम को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद राजधानी में मौसम में बड़ा बदलाव नजर आया. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक दोपहर बाद जयपुर के आसमान में बादल छाने लगे और 1 बजे के बाद अलग-अलग इलाकों में बरसात हुई. जयपुर के चार दीवारी इलाके के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, सिंधी कैंप, सी स्कीम, विद्याधर नगर , झोटवाड़ा, वैशाली नगर, पांच्यावाला, टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, मालवीय नगर और मानसरोवर में कुछ जगहों पर हल्की तो कहीं-कहीं 10 मिनट तक तेज बरसात हुई.

इस दौरान सड़कों पर राहगुजर भी प्रभावित हुई और जाम लगने से वाहन चालक परेशान नजर आए. जयपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में भी बरसात हुई. इस दौरान जोबनेर, रेनवाल और चौमूं क्षेत्र में बादलों के बीच बूंदाबांदी से किसान खुश नजर आए. वहीं, शीतलहर के कारण जयपुर सहित कई जिलों में स्कूल की छुट्टी घोषित की गई है.

राजस्थान में कई जगह बरसे मेघ (ETV Bharat Jaipur)

अजमेर और कोटा संभाग में बरसे मेघ : बुधवार को मौसम के बदलाव का असर अजमेर और कोटा संभाग के अलग-अलग जिलों में भी नजर आया. अजमेर के शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण अंचल में भी मौसम बदला और आसमान में काली घटाएं छा गई. इस बीच कुछ ग्रामीण इलाकों मे हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज करने से ठिठुरन भी बढ़ गई है. जिले के नसीराबाद में अचानक बारिश का दौर शुरू होने से सर्दी का प्रकोप बढ़ गया और ठंड से बचाव के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा. केकड़ी के ग्रामीण क्षेत्र में बरसात और कोहरा छाने के बाद तापमान में गिरावट आई.

कोटा के इटावा क्षेत्र में बुधवार सुबह से ही बादलों के साथ तेज हवाओं का दौर जारी रहा. इस बीच बूंदाबांदी ने शीतलहर का एहसास बढ़ा दिया. संभाग के बूंदी मौसम में दोपहर 2:00 बजे के करीब बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ. उधर सिरोही के मालेरा में भी बारिश ने दस्तक दी. यहां 10 मिनट तक लगातार झमाझम बारिश से क्षेत्र में ठंडक घोल दी है. भरतपुर संभाग के सवाई माधोपुर जिले के खंडार में भी शाम 4:00 के आसपास बारिश का दौर शुरू हुआ. वहीं, करौली शहर के साथ ही श्रीमहावीरजी, मंडरायल और सपोटरा सहित कई क्षेत्र में बारिश शुरू हुई.

पढ़ें :राजस्थान में फिर सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, 17 जिलों में अलर्ट, कई जिलों में स्कूल बंद - RAJASTHAN MAUSAM

इन जगहों पर कल भी स्कूल बंद : शीतलहर की बढ़ती असर के कारण जयपुर जिले में 16 जनवरी को कलेक्टर ने स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है. कक्षा 1 से 8वीं तक सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. जबकि 9वीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक की स्कूल सुबह 10 बजे से लेकर 3 तक रहेंगे. वहीं, चित्तौड़गढ़ कलेक्टर ने पहली क्लास से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए अवकाश घोषित किया है इस दौरान सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगी. खैरथल-तिजारा जिले में सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में कक्षा पहली से 5वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए 16 जनवरी की छुट्टी घोषित की है. अजमेर में भी 16 जनवरी को प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए छुट्टी घोषित की है.

वहीं, ब्यावर में कक्षा 8वीं तक 16 जनवरी को अवकाश रहेगा और सवाई माधोपुर के स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाओं की 16 जनवरी तक छुट्टी की गई है. डूंगरपुर में कक्षा 1 से 8वीं तक 16 जनवरी का कलेक्टर ने अवकाश घोषित किया है. गुरुवार 16 जनवरी को कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर, दौसा, अजमेर, बूंदी, बारां और उदयपुर शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details