बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिमी चंपारण में वोटिंग खत्म, शाम 6 बजे तक 59.75 फीसदी हुआ मतदान - VOTING IN WEST CHAMPARAN

WEST CHAMPARAN LOK SABHA SEAT: लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. पश्चिमी चंपारण में शाम 6 बजे तक 59.75 फीसदी वोटिंग हुई है. मतदान के लिए कुल 1756 मतदान केंद्र बनाए गये थे. मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

VOTING IN WEST CHAMPARAN
पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2024, 7:00 AM IST

Updated : May 25, 2024, 7:14 PM IST

पश्चिम चंपारण:बिहार में छठे चरण के तहत कुछ 6 सीटों पर वोटिंग समाप्त हो चुकी है. पश्चिमी चंपारण लोकसभा चुनाव पर भी सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई. यहां शाम 6 बजे तक 59.75 % वोटिंग हुई है. मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. वोटिंग को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किए गए हैं.वोटिंग को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये थे

West Champaran Lok Sabha Seat Voting Updates:

  • शाम 6 बजे वोटिंग खत्म, 59.75 % वोटिंग
  • पश्चिम चंपारण में शाम 5 बजे तक 55.22 परसेंट वोटिंग
  • पश्चिम चंपारण में दोपहर 3 बजे तक 47.31 परसेंट वोटिंग
  • पश्चिम चंपारण में दोपहर 1 बजे तक 37.75 परसेंट वोटिंग
  • पश्चिम चंपारण में सुबह 11 बजे तक 23.84 परसेंट वोटिंग
  • पश्चिम चंपारण में सुबह 9 बजे तक 9.35 परसेंट वोटिंग
  • बेतिया डीएम और SP ने किया मतदान
  • बीजेपी उम्मीदवार डॉ. संजय जयसवाल मतदान किया
  • पश्चिम चंपारण के वाल्मीकी नगर संसदीय क्षेत्र स्थित बूथ संख्या 157 और 158 पर सुबह 5:30 बजे से लगी वोटरों की लंबी कतार
  • पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र में 1756 बूथों पर 7 बजे से मतदान शुरू
  • बीजेपी उम्मीदवार डॉ. संजय जायसवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
  • मोबाइल से कर रहे थे प्रचार, उड़नदस्ता दल के मजिस्ट्रेट ने थाने में मामला दर्ज कराया

1756 मतदान केंद्र बनाए गए: पश्चिमी चंपारण के डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पश्चिमी चंपारण के कुल 6 विधानसभा क्षेत्रों में 1 हजार 756 मतदान केंद्र बनाए गये हैं.चुनाव में मतदाताओं को भयमुक्त माहौल का भरोसा दिलाने के साथ-साथ इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने की भी विशेष तैयारी की गयी है.

मतदाताओं की कुल संख्या: 2024 के लोकसभा चुनाव में पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट से अपना मनपसंद उम्मीदवार चुनने के लिए कुल 17 लाख 54 हजार 210 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसको लेकर भी प्रशासन ने पूरी तैयारी की है.

संजय प्रसाद जायसवाल और मदन मोहन तिवारी आमने-सामने: पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट पर इस बार भी NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. NDA की ओर से बीजेपी के संजय जायसवाल लगातार चौथी जीत की उम्मीद के साथ चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं तो इस बार उन्हें चुनौती दे रहे हैं पूर्व विधायक और कांग्रेस कैंडिडेट मदन मोहन तिवारी.

जायसवाल परिवार की परंपरागत सीट: पश्चिमी चंपारण सीट को वर्तमान सांसद संजय जायसवाल के परिवार की परंपरागत सीट भी कहा जा सकता है. ऐसा इसलिए कि लगातार तीन चुनावों से जीत का परचम लहरा रहे संजय जायसवाल के पिता मदन प्रसाद जायसवाल ने भी इस सीट पर 1996, 1998 और 1999 के लोकसभा चुनाव में लगातार जीत हासिल की थी. 2004 में जरूर आरजेडी के रघुनाथ झा बीजेपी के किले में सेंध लगाने में कामयाब रहे लेकिन 2009 में फिर बाजी पलट गयी.बीजेपी के संजय प्रसाद जायसवाल ने अपने पिताजी की सियासी विरासत वापस लाने में सफलता हासिल की और तब से वो लगातार इस सीट से जीत का सेहरा पहन रहे हैं.

पढ़ें-पश्चिम चंपारण से BJP प्रत्याशी संजय जायसवाल ने किया नामांकन, हैट्रिक लगाने के बाद चौथी बार मैदान में उतरे - Sanjay Jaiswal Filed Nomination

Last Updated : May 25, 2024, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details