गिरिडीह,बगोदर: जिला के बगोदर प्रखंड के आठवीं क्लास के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. कल्याण विभाग की ओर से विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिल मुहैया कराई जा रही है. आठवीं क्लास में पढ़ाई करने वाले साढ़े चार हजार बच्चों को साइकिल मुहैया कराने का लक्ष्य है. स्कूली बच्चों के बीच साइकिल का वितरण भी शुरू हो गया है. लेकिन बच्चों में मायूसी इस बात को लेकर है कि साइकिल की सही से फिटिंग न होने के कारण इसका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है.
साइकिल फिटिंग के लिए असम से पहुंचे हैं मैकेनिक
बता दें कि बगोदर के माहुरी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में साइकिल फिटिंग की जा रही है. इसके लिए असम से मैकेनिक की टीम यहां पहुंची है. जैसे-जैसे साइकिल की फिटिंग की जा रही है बच्चों के बीच साइकिल वितरित की जा रही है.
सही तरीके से साइकिल की फिटिंग नहीं करने का आरोप
इधर, कई बच्चों ने सही तरीके से साइकिल फिटिंग नहीं करने का आरोप लगाया है. बच्चों का कहना है कि साइकिल फिटिंग के दौरान टायर में हवा है या नहीं इस बात पर मैकेनिक ध्यान नहीं दे रहे हैं. ऐसे में साइकिल मिलने के बावजूद कई बच्चे साइकिल के साथ पैदल जाते हुए देखे गए. वहीं बच्चों ने बताया कि कई साइकिलों में ब्रेक भी सही तरीके से सेट नहीं किया गया है. इस मामले में प्रखंड के कल्याण पदाधिकारी ने मैकेनिक पर ठीकरा फोड़ा है. साथ ही मैकेनिक को इसके लिए फटकार भी लगाई है.