झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साइकिल सही पर फिटिंग नहीं, आखिर बच्चे कैसे भरेंगे उड़ान! - Distribution Of Free Bicycles

Bicycles distribution in Giridih. झारखंड सरकार की साइकिल वितरण योजना का लाभ स्कूली बच्चों को मिलने लगा है. आठवीं क्लास के बच्चे साइकिल मिलने से काफी खुश हैं. लेकिन सही तरीके से साइकिल फिटिंग नहीं होने से बच्चों में निराशा है.

Distribution Of Free Bicycles
गिरिडीह में साइकिल के साथ स्कूली बच्चे. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 17, 2024, 1:12 PM IST

गिरिडीह,बगोदर: जिला के बगोदर प्रखंड के आठवीं क्लास के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. कल्याण विभाग की ओर से विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिल मुहैया कराई जा रही है. आठवीं क्लास में पढ़ाई करने वाले साढ़े चार हजार बच्चों को साइकिल मुहैया कराने का लक्ष्य है. स्कूली बच्चों के बीच साइकिल का वितरण भी शुरू हो गया है. लेकिन बच्चों में मायूसी इस बात को लेकर है कि साइकिल की सही से फिटिंग न होने के कारण इसका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है.

निःशुल्क साइकिल मिलने के बाद खुशी जताती छात्रा और प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नारायण दास का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

साइकिल फिटिंग के लिए असम से पहुंचे हैं मैकेनिक

बता दें कि बगोदर के माहुरी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में साइकिल फिटिंग की जा रही है. इसके लिए असम से मैकेनिक की टीम यहां पहुंची है. जैसे-जैसे साइकिल की फिटिंग की जा रही है बच्चों के बीच साइकिल वितरित की जा रही है.

सही तरीके से साइकिल की फिटिंग नहीं करने का आरोप

इधर, कई बच्चों ने सही तरीके से साइकिल फिटिंग नहीं करने का आरोप लगाया है. बच्चों का कहना है कि साइकिल फिटिंग के दौरान टायर में हवा है या नहीं इस बात पर मैकेनिक ध्यान नहीं दे रहे हैं. ऐसे में साइकिल मिलने के बावजूद कई बच्चे साइकिल के साथ पैदल जाते हुए देखे गए. वहीं बच्चों ने बताया कि कई साइकिलों में ब्रेक भी सही तरीके से सेट नहीं किया गया है. इस मामले में प्रखंड के कल्याण पदाधिकारी ने मैकेनिक पर ठीकरा फोड़ा है. साथ ही मैकेनिक को इसके लिए फटकार भी लगाई है.

विभाग को फर्स्ट फेज में 1900 साइकिल उपलब्ध करायी गई

इस संबंध में प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नारायण दास ने बताया कि साढ़े चार हजार छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरित की जाएगी. हालांकि अब तक लक्ष्य के अनुरूप साइकिल नहीं मिल पायी है. उन्होंने बताया कि फर्स्ट फेज में लगभग 1900 साइकिल उपलब्ध करायी गई है. जिसका वितरण बच्चों के बीच किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दूर-दराज से स्कूल आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए साइकिल उपयोगी साबित होगी.

ये भी पढ़ें-

साइकिल वितरण में अपनाई जा रही तुष्टिकरण की नीति, भाजपा ने सरकार पर लगाया बांग्लादेशी घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप - Bicycle distribution

पाकुड़ में 850 स्कूली बच्चों को दी गयी साइकिल, सीएसआर के तहत किया गया वितरण - Distribution of bicycles

देवघर डीसी ने विद्यार्थियों के बीच किया साइकिल का वितरण, बच्चों से किए सवाल-जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details