रांची: झारखंड में मानूसन पूरी तरह सक्रिय है. गंगा नगर, रोहतक, दिल्ली, कानपुर, पुरुलिया होते हुए दीघा तक बने मानसूनी टर्फ लाइन की वजह से प्रदेश में बारिश हो रही है. मानसून की इस सक्रिय गतिविधियों की वजह से 16 अगस्त को राज्य के कई इलाकों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 17 और 18 अग़स्त के लिए राज्य के 08-09 जिलों में भारी बारिश से अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए स्पेशल मौसम बुलेटिन जारी किया है. राज्य में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए कृषि और कृषक के लिए भी विशेष बुलेटिन जारी किया है.
17-19 अगस्त को इन जिलों में भारी बारिश
रांची मौसम केंद्र ने राज्य के लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, रांची, रामगढ़, बोकारो और धनबाद जिला में 17 अगस्त को भारी से अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आगामी शनिवार को इन जिलों के कई इलाकों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. मौसम केंद्र रांची ने 18 अगस्त को लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, रांची, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, रामगढ़ और बोकारो जिला के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
16 अगस्त को इन जिलों में के लिए येलो अलर्ट
मौसम केंद्र, रांची के अनुसार 16 अगस्त को गुमला, रांची, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों के कई इलाकों में बारिश की प्रबल संभावना है.
कृषि के लिए विशेष बुलेटिन