जयपुर.आज उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर स्थित है, मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर पर परिसंचरण तंत्र से होकर गुजर रही है. पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 5 से 6 दिन मध्यम और तेज बारिश होने की संभावना है. शेखावाटी क्षेत्र में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.
राजधानी जयपुर समेत अजमेर, कोटा, उदयपुर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां आगामी 5-7 दिन दर्ज होने की प्रबल संभावना है. इस सिलसिले में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने पूर्वानुमान जताया है. शनिवार को मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक कई जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की जा सकती है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारी और अति भारी बारिश की संभावना है. 22 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इनमें बारां, बूंदी, कोटा, सवाईमाधोपुर और टोंक जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन सभी जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन सभी जिलों में मध्यम से अधिक बारिश होने के आसार हैं.
पश्चिमी राजस्थान में यहां मेघ मेहरबान : मौसम विभाग के अनुसार आज से पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां थोड़ी तेज होगी. फिलहाल जोधपुर जिले के ओसियां में लगातार बारिश के बाद निकटवर्ती पांचला खुर्द और महादेव नगर के गांवों के खेत अभी भी जलमगन है. जल भराव को देखते हुए आज सुबह प्रशासन हरकत में आया और 50 से ज्यादा घरों और ढाणियों के चारों ओर पानी को देख कर चेराई पांचला रोड को तोड़ कर निकासी की. जैसलमेर के भणियाणा में 5 दिन बाद भी किसानों के अरमानों पर पानी फिरा हुआ है. मौसम साफ होने के बावजूद आज भी खेतों में फसलें डूबी हुई है. भणियाणा, रातडिया, रातिया नाडा , मेघरिखसर, उंचपदरा, बागथल, फुलासर सहित आसपास के सैंकड़ों गांव ढाणियां अभी तक जलमग्न है. किसानों और ग्रामीणों ने फसल खराबे और गिरे मकानों का मुआवजा दिलाने की मांग की है.