नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग के येलो अलर्ट जारी करने के बाद से झमाझम बारिश हो रही है. बारिश की वजह से दिल्ली में तापमान गिरने से लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. इसी बीच आज अरविंदो मार्ग पर स्थित राष्ट्रीय क्षय रोग एवं श्वसन रोग संस्थान के पास एक विशाल पेड़ गिर गया. यह पेड़ लाडो सराय स्थित टीवी अस्पताल के सामने गिरा. पेड़ गिरने से एक ऑटो और एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि एक स्कूटी भी इसकी चपेट में आ गई. हालांकि, हादसे के समय ऑटो में कोई सवारी नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
दरअसल, पेड़ गिरने की वजह लगातार हो रही बारिश को बताया जा रहा है. पेड़ गिरने से अरविंदो मार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और जल्द ही यातायात को सुचारू बनाने का प्रयास किया. पेड़ को हटाने का कार्य जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.
''छतरपुर मंदिर से सवारी लेकर टीवी अस्पताल आए थे, उन्होंने टीवी अस्पताल गेट नंबर 1 के पास सवारियों को उतारा और जैसे ही वह थोड़े आगे बढ़े अचानक से भरभरा कर एक विशालकाय पेड़ उनके ऑटो के ऊपर आ गिरा. उन्होंने बताया कि जिस वक्त यह पेड़ ऑटो के ऊपर गिरा था, उस वक्त ऑटो में कोई सवारी नहीं थी. घटना लगभग दोपहर 1:15 की है.''-ऑटो चालक रमेश
बारिश के बावजूद नहीं घटा प्रदूषण: बारिश के बावजूद प्रदूषण से लोगों को निजात मिलती नहीं दिख रही है. दिल्ली और नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पार पहुंच गया है. गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई की स्थिति 250 के आसपास बनी हुई है. शुक्रवार को बारिश के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर लगाम लग गई. कई ऐसे इलाके रहे, जहां जाम की स्थिति बनी हुई थी.