दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश से लोगों ने ली राहत की सांस - NOIDA WEATHER UPDATE

weather took a turn in Noida: नई दिल्ली से सटे नोएडा में बुधवार को मौसम ने करवट ली. दोपहर बाद शुरू हुई झमाझम बारिश से नोएडा के लोगों को काफी राहत महसूस की. दोपहर में हुई बारिश के बारे में मौसम विभाग का अनुमान है कि ये बारिश जारी रहेगी और लोगों को कुछ दिनों तक राहत महसूस होगी.

नोएडा में मौसम ने ली करवट,झमाझम बारिश से लोगों ने ली राहत की सांस
नोएडा में मौसम ने ली करवट,झमाझम बारिश से लोगों ने ली राहत की सांस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 7, 2024, 4:00 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में कई दिनों से लगातार पड़ रही गर्मी और झुलसा देने वाली धूप से बुधवार दोपहर लोगों को थोड़ी राहत मिली. जब मौसम ने करवट ली और अचानक आसमान में काले बादल छाना शुरू हो गए और देखते ही देखते नोएडा में तेज हवाएं चलना शुरू हुई. आसमान से बारिश की बूंदे भी गिरने लगी. इसके पहले नोएडा एनसीआर पूरी तरह से गर्मी से प्रभावित था और लोग बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे थे.

गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही गर्मी ने अपना सितम ढाना शुरू कर दिया था. पिछले दिनों 32 डिग्री से अधिक तापमान के बाद अचानक बुधवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट ली. मौसम के इस अचानक से करवट लेने के बाद लोगों ने कुछ हद तक और राहत महसूस की है. बुधवार को जहां 12 बजे तक तापमान जहां पूरे तरीके से गर्मी अपने चरम पर थी और तेज धूप के साथ उमस भरी गर्मी से लोग परेशान चल रहे थे. वहीं, 1 बजे के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और धूप का असर धीरे-धीरे कम होना शुरू हुआ. तेज हवाएं नोएडा में चलने लगी. इसके बाद लोगों ने गर्मी से कुछ राहत महसूस की. थोड़ी देर में आसमान से बारिश की बूंदे भी गिरना शुरू हुई, जो धीरे-धीरे करके झमाझम बारिश का रूप ले लिया. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बारिश के बाद आने वाले दिनों में मौसम लोगों को काफी राहत देगा.

बारिश के कई जगहों पर जल भरावःअचानक तेज गर्मी के बाद हुई झमाझम बारिश ने तपती हुई धरती को भिगोने का काम किया. दूसरी तरफ हालत ये है कि झमाझम बारिश के बाद जगह जगह जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई. प्राधिकरण की टीम जल भराव वाली जगहों को सही कर रही है. दिन में बारिश होने के चलते यातायात बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ है, पर दो पहिया वाहन चालक से लेकर पैदल चलने वाले बरसात से बचने के लिए आसपास ठिकाना खोजते नजर आए.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, जानें कैसा रहेगा सात दिनों का मौसम

गर्मी से काफी राहत महसूस कर रहे लोगःसेक्टर 20 के रहने वाले और रॉकी सिंह ने बताया कि इस बारिश के हो जाने से काफी राहत महसूस की जा रही है. वरना पंखे और कुलर की हवा का कोई असर नहीं हो रहा था. सेक्टर 12 के रहने वाले प्रदीप कुमार ने बताया कि मेरी अपनी दुकान है और दुकान में गर्मी के चलते दिन में बैठ पाना काफी मुश्किल हो रहा था, पर इस बारिश के चलते ग्राहक भले ही कम आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें :बारिश को लेकर मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए जारी किया येलो अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा मौसम

ABOUT THE AUTHOR

...view details