रांची: बीकानेर, औराई, सीधी, रांची होते हुए पश्चिम बंगाल के दीघा तक बनें मानसून टर्फ लाइन और दक्षिण बांग्लादेश के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से अगले पांच दिन तक राज्य में अच्छी मानसूनी बारिश की प्रबल संभावना है.
पिछले 24 घंटे में चाईबासा में हुई सबसे अधिक वर्षा
मौसम केंद्र, रांची से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई है. सबसे अधिक 129.4 मिलीमीटर वर्षा पश्चिम बंगाल के चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया है. इस दौरान सबसे अधिक 36.5 ℃ तापमान सरायकेला खरसावां का रहा जबकि सबसे कम 23℃ तापमान चाईबासा का रिकॉर्ड किया गया.
15 अगस्त को राज्य भर में सामान्यतः आसमान में बादल छाए रहेंगे, कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है. इस दौरान कहीं कहीं गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना बनी हुई रहेगी.
16 अगस्त-राज्य के ज्यादातर इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है. राज्य के दक्षिणी पश्चिमी एवं इसके निकटवर्ती जिलों में एकाध स्थान पर भारी बारिश की भी संभावना है. 17 अगस्त- राज्य के दक्षिणी, उत्तर पूर्वी एवं निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है. 18 अगस्त- राज्य के दक्षिणी,मध्य और उत्तरी इलाके वाले जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी,इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है.
राज्य में सामान्य से 14% कम हुई है मानसूनी वर्षा
झारखंड में अब तक हुई वर्षापात के अनुसार राज्य सामान्य मानसूनी बारिश वाले राज्य की श्रेणी में आ चुका है. राज्य में अब तक सामान्य वर्षापात 650.2 MM की जगह 556.4MM वर्षा हो चुकी है. जो सामान्य से 14% कम है.