झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, अगले कुछ दिनों में कई जिलों में वज्रपात और भारी बारिश का येलो अलर्ट - Weather Report of Jharkhand - WEATHER REPORT OF JHARKHAND

Weather Report of Jharkhand . झारखंड में मानसून सक्रिय हैं. 18 अगस्त तक राज्य में अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है. वहीं, कई जिलों में वज्रपात और भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 15 अगस्त के दिन कैसा रहेगा राज्य में मौसम इस रिपोर्ट में जानिए.

Weather Report of Jharkhand
बारिश का पुर्वानुमान (रांची मौसम केंद्र)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 14, 2024, 4:56 PM IST

रांची: बीकानेर, औराई, सीधी, रांची होते हुए पश्चिम बंगाल के दीघा तक बनें मानसून टर्फ लाइन और दक्षिण बांग्लादेश के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से अगले पांच दिन तक राज्य में अच्छी मानसूनी बारिश की प्रबल संभावना है.

पिछले 24 घंटे में चाईबासा में हुई सबसे अधिक वर्षा

मौसम केंद्र, रांची से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई है. सबसे अधिक 129.4 मिलीमीटर वर्षा पश्चिम बंगाल के चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया है. इस दौरान सबसे अधिक 36.5 ℃ तापमान सरायकेला खरसावां का रहा जबकि सबसे कम 23℃ तापमान चाईबासा का रिकॉर्ड किया गया.

झारखंड के मौसम का हाल (रांची मौसम केंद्र)
अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम

15 अगस्त को राज्य भर में सामान्यतः आसमान में बादल छाए रहेंगे, कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है. इस दौरान कहीं कहीं गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना बनी हुई रहेगी.

16 अगस्त-राज्य के ज्यादातर इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है. राज्य के दक्षिणी पश्चिमी एवं इसके निकटवर्ती जिलों में एकाध स्थान पर भारी बारिश की भी संभावना है. 17 अगस्त- राज्य के दक्षिणी, उत्तर पूर्वी एवं निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है. 18 अगस्त- राज्य के दक्षिणी,मध्य और उत्तरी इलाके वाले जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी,इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है.

राज्य में सामान्य से 14% कम हुई है मानसूनी वर्षा

झारखंड में अब तक हुई वर्षापात के अनुसार राज्य सामान्य मानसूनी बारिश वाले राज्य की श्रेणी में आ चुका है. राज्य में अब तक सामान्य वर्षापात 650.2 MM की जगह 556.4MM वर्षा हो चुकी है. जो सामान्य से 14% कम है.

बोकारो जिले में सामान्य से 2%,धनबाद में सामान्य से 20% , गढ़वा में सामान्य से 14% और पलामू में सामान्य से 18% अधिक वर्षा हुई है. जबकि 09 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से कम वर्षा रिकॉर्ड किया गया है.

यहां हुई कम बारिश

चतरा में सामान्य से 47% कम वर्षा हुई है. पाकुड़ में सामान्य से 53% कम बारिश हुई है. देवघर में सामान्य से 36% कम वर्षा हुई है. वहीं पूर्वी सिंहभूम में सामान्य से 26%, गुमला में सामान्य से 23%,जामताड़ा में सामान्य से 26%, कोडरमा में सामान्य से 22%, लोहरदगा में सामान्य से 36% और पश्चिम बंगाल में सामान्य से 33% कम वर्षा हुई है.

ये भी पढ़ें:

बड़कागांव प्रखंड के चमगढ़ा पुल पर मंडरा रहा खतरा, तेजी से हो रहा मिट्टी का कटाव - Chamagdha Bridge

झारखंड अब सामान्य वर्षापात वाले राज्यों की सूची में शामिल, बढ़ रहा धान आच्छादन का रकबा! - Monsoon update

ABOUT THE AUTHOR

...view details