सिरोही. जिले में इन दिनों सर्दी का प्रकोप जारी है, और इसका सबसे अधिक असर हिल स्टेशन माउंट आबू में देखने को मिल रहा है. पारा लगातार 5 डिग्री से नीचे गिरने के कारण ठिठुरन का दौर जारी है. गुरुवार को माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ठंडी हवाओं के चलते लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं, वहीं ओस की बूंदें भी जमीं पर नजर आ रही हैं. माउंट आबू में दिसम्बर माह में सर्दी का प्रकोप पहले से ही अधिक तीव्र है.
पारे में गिरावट के कारण न सिर्फ माउंट आबू, बल्कि पूरे जिले में बर्फीली हवाओं का दौर जारी है. इन हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोग ठंड से बचने के लिए अलाव के पास जमा हो रहे हैं. शहर और कस्बों में घरों और होटलों के बाहर खड़ी कारों की छतों, बाहर रखे पानी और मैदानी इलाकों में अलसुबह ओस की बूंदें जम गईं.