राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

माउंट आबू में टेम्परेचर का टॉर्चर, ठंडी हवाओं ने ठिठुराया, कई जगह जमीं ओस की बूंदें - RAJASTHAN WEATHER FORECAST

राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है. इसका सबसे ज्यादा असर माउंट आबू में देखने को मिल रहा है.

टेम्परेचर का टॉर्चर
टेम्परेचर का टॉर्चर (फोटो ईटीवी भारत सिरोही)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 19, 2024, 10:14 AM IST

सिरोही. जिले में इन दिनों सर्दी का प्रकोप जारी है, और इसका सबसे अधिक असर हिल स्टेशन माउंट आबू में देखने को मिल रहा है. पारा लगातार 5 डिग्री से नीचे गिरने के कारण ठिठुरन का दौर जारी है. गुरुवार को माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ठंडी हवाओं के चलते लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं, वहीं ओस की बूंदें भी जमीं पर नजर आ रही हैं. माउंट आबू में दिसम्बर माह में सर्दी का प्रकोप पहले से ही अधिक तीव्र है.

पारे में गिरावट के कारण न सिर्फ माउंट आबू, बल्कि पूरे जिले में बर्फीली हवाओं का दौर जारी है. इन हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोग ठंड से बचने के लिए अलाव के पास जमा हो रहे हैं. शहर और कस्बों में घरों और होटलों के बाहर खड़ी कारों की छतों, बाहर रखे पानी और मैदानी इलाकों में अलसुबह ओस की बूंदें जम गईं.

पढ़ें: सीकर में सर्दी का सितम, माइनस में पहुंचा तापमान, ठंड से जनजीवन प्रभावित - SIKAR WEATHER

माउंट आबू के पोलो ग्राउंड,ढूंढाई और सालगांव जैसे क्षेत्रों में फूलों और पत्तियों पर बर्फ की परत जमने के दृश्य ने पर्यटकों को और भी आकर्षित किया है. यहां के गार्डन और वाहनों के कांच पर भी बर्फ की परत देखी जा रही है. हिल स्टेशन माउंट आबू में सर्दी के मौसम का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. वे कड़ाके की सर्दी में भी होटल के बाहर रखे टेबल और वाहनों की छतों पर जमी बर्फ को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठते हैं. सैलानी सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े और गर्म व्यंजनों का सहारा ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details