नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों मौसम खुशनुमा बना हुआ है. बीते दो दिनों से लगातार मौसम में ठंडक बनी हुई है. गुरुवार देर रात से रुक रुक कर बारिश हो रही है. हालांकि, सुबह के वक्त बारिश बंद हुई. फिर दोपहर के बाद अचानक से आसमान में काले और घने बादल छाए और दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश की वजह से जगह-जगह जल भराव और ट्रैफिक की समस्याएं भी सामने आ रही है. तस्वीर दिल्ली के इंडिया गेट कर्तव्य पथ एरिया की है, जहां पर लोग बारिश का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. इस बारिश में विदेशी सैलानी भी लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं.
इंडिया गेट, कर्तव्य पथ, जनपथ, अकबर रोड अशोका रोड फिरोज़ रोड नई दिल्ली चाणक्यपुरी करोल बाग मालवीय नगर जैसे तमाम इलाकों में बारिश से नजारा सुहाना हो गया है. बारिश से जहां लोगों को एक तरफ उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. वहीं, दूसरी तरफ जल भराव की समस्या से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश से ट्रैफिक की समस्या भी उत्पन्न हो रही है. दिल्ली में हो रही लगातार बारिश में वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है.
दिल्ली में लगातार हो रही बारिश की वजह से घरों में एक कलर बंद करने की नौबत आ गई है. क्योंकि बारिश की वजह से तापमान में गिरावट है. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली में आज दिन भर बारिश को लेकर येलो अलर्ट पहले ही जारी किया गया था. आज और कल भी बारिश का मौसम विभाग के अनुसार पूर्वानुमान है.