झीलों की नगरी में बदला मौसम (ETV Bharat Udaipur) उदयपुर.झीलों की नगरी उदयपुर में शुक्रवार को मौसम ने करवट बदली. सुबह चिलचिलाती धूप निकली, लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव आ गया. तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो देखते ही देखते झमाझम बारिश में तब्दील हो गया. मौसम बदलने के कारण जहां तापमान में गिरावट आई तो वहीं मौसम खुशनुमा हो गया.
शहर में दिन की शुरुआत तेज गर्मी से हुई. दोपहर तक गर्मी ने लोगों को बेहाल रखा. लोग चिलचिलाती धूप से बचते हुए नजर आए. हालांकि, शुक्रवार को हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली. शहर के कई इलाकों में बारिश से पहले तेज हवाओं का दौर देखा गया. कुछ देर तक तेज हवाओं के बाद आसमान में छाए बादल बरसने लगे तो लोगों ने राहत की सांस ली.
पढ़ें:प्रदेश में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप, जानिए लू लगने के कारण, लक्षण और घरेलू नुस्खे
बिजली गुल रही:तेज हवाओं की वजह से शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. इससे लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा. बार-बार बिजली आने जाने से कुछ जगहों पर बिजली के उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो गए. सबसे ज्यादा बारिश भुवाणा क्षेत्र में हुई. बारिश की वजह से सड़कों पर पानी बहने लगा. दोपहिया वाहन चालकों को गंतव्य स्थान पर पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा.
पश्चिमी विक्षोभ से हुआ मौसम में बदलाव: मौसम में अचानक आए बदलाव के पीछे पश्चिमी विक्षोभ को कारण माना गया है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को इसी तरह तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर देखने को मिल सकता हैं. वेस्टर्न डिस्टबेंस के बाद अब गर्मी और सर्दी के मौसम में भी बारिश देखने को मिल रही हैं.
श्रीगंगानगर में गर्मी से मिली आमजन को राहत (ETV Bharat Sriganganagar) सरहदी जिले श्रीगंगानगर में गर्मी से राहत, तापमान में गिरावट :श्रीगंगानगर में शुक्रवार को दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव आया और बारिश का दौर शुरू हुआ. तकरीबन 10 मिनट तक तेज बारिश हुई और ठंडी हवाएं चलीं. इसके बाद पिछले कई दिनों से तेज गर्मी की मार सहन कर रहे लोगों को राहत महसूस हुई.
आंधी और बारिश का अलर्ट : उधर मौसम विभाग ने भी इलाके में धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. तेज धूल भरी आंधी आने के बाद हुई बारिश से जहां आमजन ने राहत मसहूस की, वहीं पशु-पक्षियों ने भी खासी राहत मसहूस की है. बता दें कि तेज गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में कटौती की थी. वहीं चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी गर्मी को लेकर एडवाइजरी जारी की गई थी. आज हुई बारिश के बाद तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.