दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में झमाझम बारिशः तालाब बन गईं कई इलाकों की सड़कें, मार्केट में भी जलभराव, जानें- अगले 7 दिनों का मौसम - rain in delhi

Rain in Delhi: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से बारिश से तापमान में गिरावट देखी जा रही है. वहीं शुक्रवार सुबह हुई बारिश ने मौसम और सुहाना बना दिया. हालांकि कई जगहों पर जलजमाव के बाद लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा.

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 26, 2024, 9:23 AM IST

Updated : Jul 26, 2024, 11:45 AM IST

दिल्ली में झमाझम बारिश
दिल्ली में झमाझम बारिश (ETV Bharat)

नई दिल्ली:राजधानी में शुक्रवार सुबह की शुरुआत झमाझम बारिश के साथ हुई. इससे जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं कई इलाकों में जलभराव की वजह से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिन में भी बारिश होने की संभावना है. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम, मोतीबाग मेट्रो स्टेशन, सरदार पटेल मार्ग, शांति पथ के साथ अन्य जगहों पर काफी बारिश हुई.

मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं आज सुबह दिल्ली का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं हवा में नमी का स्तर 100 से 67 प्रतिशत तक रहा.

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शुक्रवार सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 80 दर्ज किया गया, जबकि दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद में 79, गुरुग्राम में 109, गाजियाबाद में 82, ग्रेटर नोएडा में 128, और नोएडा में एक्यूआई 58 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली की बात करें तो डीटीयू में 136, द्वारका सेक्टर 8 में 105, जहांगीरपुरी में 104, नरेला में 112, वजीरपुर में 140, मुंडका में 126, अलीपुर में 77, शादीपुर में 76, एनएसआईटी द्वारका में 89, सिरी फोर्ट में 72, मंदिर मार्ग में एक्यूआई 61 दर्ज किया गया.

दिल्ली में सात दिन का फोरकास्ट (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें-मुंबई में बारिश: बीएमसी ने आज स्कूल, कॉलेज सामान्य रूप से संचालित करने की घोषणा की

इसके अलावा आरके पुरम में 78, पंजाबी बाग में 93, आया नगर में 64, नॉर्थ कैंपस डीयू में 89, पूसा में 67, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 51, नेहरू नगर में 66, सोनिया विहार में 99, अशोक विहार में 67, विवेक विहार में 81, नजफगढ़ में 68, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 62, ओखला फेज 2 में 64, बवाना में 74, आनंद विहार में 93, दिलशाद गार्डन में 75, चांदनी चौक में 84, बुराड़ी क्रॉसिंग में एक्यूआई 68 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-बरसात में कैसे रखें बाइक का ख्याल?, जानिए बाइक एक्सपर्ट मैकेनिक से

Last Updated : Jul 26, 2024, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details