झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद - SEARCH OPERATION AGAINST NAXALITES

चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है. इस दौरान सुरक्षाबलों ने हथियार और कारतूस बरामद किए हैं.

weapons recovered in search operation against Naxalites in Chaibasa
हथियार और कारतूस बरामद (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 23, 2024, 8:32 AM IST

चाईबासा:जिले मेंनक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. इस दौरान पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस जवानों को लगातार सफलता मिल रही है. सोमवार 21 अक्टूबर को जिला पुलिस सीआरपीएफ, सैट, झारखंड जगुआर की संयुक्त अभियान दल द्वारा सर्च अभियान के दौरान कराईकेला थाना अंतर्गत केराबीर पहाड़ी की उत्तरी तलहटी में कुर्जुली गांव के बांद्रागाड़ा टोला के समीप दो नक्सल डंप से 3 SLR मैगजीन और 125 पीस 7.62 mm SLR अम्युनेशन बरामद किया गया.

मामले में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के गिरोह के सदस्यों के द्वारा कोल्हान, सारंडा, पोड़ाहाट क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों के लिए घूमने की सूचना मिली थी, जिसमें संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, चमन, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन के नाम शामिल है. इस सूचना के बाद जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN, 157 BN 134 BN, 26 BN,11 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है.

इस क्रम में 21 अक्टूबर 2024 से अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), चाईबासा के नेतृत्व में झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ 157 BN और सैट-58 की एक संयुक्त टीम कराईकेला थाना अंतर्गत ग्राम भरनिया, लक्ष्मीपोसी, बांझीकुसुम, कराईकेला, कनसोरा, इन्दुवा, जोजोदागढ़ा, बांद्रागाडा, कुला के जंगली, पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया गया, जिसमें 21 अक्टूबर 2024 को कराईकेला थाना अंतर्गत केराबीर पहाड़ी की उत्तरी तलहटी में कुर्जुली गांव के बांद्रागाड़ा टोला के समीप दो नक्सल डम्प से तीन SLR मैगजीन, 125 पीस के साथ 7.62 mm SLR अम्युनेशन बरामद कर जब्त कर लिया गया. इस अभियान दल का नेतृत्व पारस राणा, भा०पु० से०, आईपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर एजी-03 कंपनी, सीआरपीएफ 157 बीएन की डेल्टा कंपनी, सैट-58 ने किया.

ये भी पढ़ें:पलामू में भारी मात्रा में कारतूस और हथियार बरामद, नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन

ये भी पढ़ें:नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सफलता, पुलिस ने दो SLR राइफल किया बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details