हजारीबागः जिला पुलिस ने टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के साथ मुठभेड़ में बड़ी सफलता हासिल की है. बड़कागांव थाना क्षेत्रांतर्गत गुडकुवा पहाड़ जंगल में चले सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है. जिसमें एक राइफल, दो देसी पिस्टल, आधा दर्जन से अधिक मैगजीन, जिंदा गोली और पांच चोरी के मोटरसाइकिल, कंबल और एक डायरी शामिल है.
उत्तरी छोटानागपुर रेंज के डीआईजी सुनील भास्कर ने जानकारी देते हुए कहा कि तीन उग्रवादी की गिरफ्तारी के बाद कुछ सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें टीएसपीसी के एरिया कमांडर प्रताप जी उर्फ दिवाकर गंझू के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई है. जिसमें उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के सदस्यों की ओर से 20 चक्र गोली चलाई गयी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए 20 चक्र नियंत्रित फायरिंग की. जंगल और अंधेरे का लाभ उठाकर नक्सली मौके से फरार हो गए.
डीआईजी सुनील भास्कर ने कहा कि कुछ उग्रवादियों के घायल होने की भी सूचना है. जिनकी धड़ पकड़ के लिए पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. उत्तरी छोटानागपुर रेंज के डीआईजी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में कैंप लगाकर नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. सर्च अभियान चलाकर उनके कैंप को ध्वस्त कर दिया गया है. लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.