''केंद्रीय कैबिनेट में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व बढ़े तो होगी खुशी, कोरबा सीट पर हार का होगा मंथन'':विजय शर्मा - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024
9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि ''अगर छत्तीसगढ़ के केंद्रीय कैबिनेट में ज्यादा जगह मिलती है तो ये छत्तीसगढ़ के लिहाज से बेहतर होगा''.
रायपुर :छत्तीसगढ़ के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 11 में से 10 सीटें जीती है, वहीं कांग्रेस सिर्फ 1 सीट पर ही कब्जा कर सकी. माना जा रहा है कि 8 जून को पीएम मोदी प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए तैयारियां भी शुरु हो चुकी हैं. बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया है.
कोरबा सीट पर हार की कसक (ETV Bharat)
''छत्तीसगढ़ को और प्रतिनिधित्व मिले तो और अच्छा होगा'': डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी तीसरी बार देश के नेतृत्व का दायित्व संभालने वाले हैं. विपक्ष पर हमलावर होते हुए शर्मा ने कहा कि विपक्ष केंद्र में सरकार बनाने की अटकलें और संभावनाएं देखना छोड़ दे. विजय शर्मा ने ये माना कि कोरबा सीट पर पार्टी की करारी हार हुई है. डिप्टी सीएम साफ किया कि हम जीतने वाली और हारने वाली सभी सीटों पर मंथन करेंगे. जहां भी कोई कमी रह गई है उसपर भी विचार किया जाएगा. विजय शर्मा ने कहा कि हम आज से फिर जनता की सेवा में जमीन पर उतर गए हैं. भविष्य की तैयारियों पर काम शुरु हो चुका है.
''9 तारीख को माननीय प्रधानंमत्री जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन रहे हैं. शपथ ग्रहण है. कल एक अहम बैठक है. परसों वो शपथ लेंगे. इसमें शामिल होने के लिए हम लोग जा रहे हैं. हम लोग आज से ही जनता की सेवा में उतरने जा रहे हैं. आज से ही जनता के बीच जाने का काम शुरु हो रहा है. सरकार बनाने का ख्वाब तो अभी उनको नहीं देखना चाहिए''.- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम
''वो अध्यक्ष भी हैं और उनका टिकट बस्तर में अंतिम समय में कट गया. तो ये क्या मसला हुआ था ये समझने वाली बात है. छत्तीसगढ़ में जनता लगातार भाजपा के साथ है. चाहे विधानसभा का चुनाव हो या फिर लोकसभा का चुनाव हो. छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल में जितने लोगों को मौका मिले उतना अच्छा है. छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व बढ़े ये हम सभी चाहते हैं. कुछ अच्छा ही होगा ये हम सभी जानते हैं''. - विजय शर्मा, डिप्टी सीएम
''नोटा में बहुत लोगों ने वोट किया ये सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए सोचने का विषय है. नोटा में वोट का जाना किसी का भी चयन नहीं होना ये चिंता विषय है. नए और पुराने लोगों के साथ हम चुनाव में उतरे. कहीं एंटी इनकम्बेंसी होती है. छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार अगर होगा तो ये फैसला सीएम करेंगे. आचार संहिता खत्म होने के बाद से सांय सांय काम शुरु हो जाएगा. सभी सीटों की समीक्षा होगी हार वाली और जीत वाली सभी सीटों पर बातचीत होगी. छत्तीसगढ़ जो परिणाम अपेक्षित था वही आया. सिर्फ एक सीट की कमी रह गई. उसपर भी मंथन किया जाएगा''. - विजय शर्मा, डिप्टी सीएम
दीपक बैज पर विजय शर्मा का तंज:गृहमंत्री विजय शर्मा ने दीपक बैज और कांग्रेस पर तंज कसा है. विजय शर्मा ने कहा कि चुनाव से ठीक पहले दीपक बैज का टिकट काट दिया गया. कांग्रेस पार्टी ने ऐसा क्यों किया इसकी चर्चा दीपक बैज को जरुर करनी चाहिए. शर्मा ने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन केंद्र में सरकार बनाने का ख्वाब नहीं देखे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश की कमान संभालने जा रहे हैं.