हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में बरसात के बाद पानी-पानी हुई सड़कें, फिर खोखले साबित हुए प्रशासन के दावे - Waterlogging in Rewari - WATERLOGGING IN REWARI

Waterlogging in Rewari: रेवाड़ी में देर रात हुई बरसात से शहर जलमग्न हो गया. केवल आधे घंटे हुई बरसात ने प्रशासन के दावों पर भी पानी फेर दिया. यहां चारों ओर पानी ही पानी नजर आया. साथ ही सड़कों-गलियों में पानी के साथ-साथ गंदगी भी नजर आई. यहां पर सीवर-नालों की सफाई नहीं कराई गई है. बारिश के बाद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Waterlogging in Rewari
Waterlogging in Rewari (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 1, 2024, 8:12 AM IST

रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी में गर्मी के साथ मौसम के करवट बदली और अचानक से आधे घंटे तक भारी बरसात हुई. इस आधे घंटे की बारिश ने ही प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी. देर रात हुई बरसात से शहर में चारों तरफ पानी ही पानी भर गया. नाले की भी सफाई नहीं कराई गई है. शहर में सड़कों पर जगह-जगह पानी भरने से जाम भी लग गया.

प्रशासन के दावों की खुली पोल: मानसून की मूसलाधार बरसात से पूरा शहर जलमग्न हो गया. प्रशासन को प्रति वर्ष बरसात आने के पीक टाइम पर ही नालों की सफाई करने का ध्यान आता है. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है और नालों की पूर्णतया सफाई न होने से पूरी व्यवस्था बिगड़ जाती है. जिसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ता है. 2 दिन पहले ही डीएमसी व उससे पहले नगर परिषद के ईओ व एक्सईएन सहित अन्य अधिकारियों ने मोती चौक बाजार, गोकल बाजार व रेलवे रोड में जल निकासी का जायजा लिया था. लेकिन नालों व सीवर की सफाई न होने से आज देर रात हुई बरसात से जलभराव की समस्या पैदा हो गई.

जलमग्न हुआ शहर: शहर के रेलवे रोड, सरकुलर रोड, बस स्टैंड़, नई अनाजमंडी, ब्रास मार्केट, मॉडल टाउन, सेक्टर, नार्ईवाली सब्जीमंडी, बावल रोड व नगर परिषद कार्यालय से भाड़ावास गेट सहित हर तरफ से शहर में पानी-पानी हो गया. यहां तक की नगर परिषद का महाराणा प्रताप स्थित कार्यालय परिसर पानी से तालाब बन गया. वहीं, भाड़ावास गेट स्थित नगर परिषद के बाहर भी पानी जमा हो गया और शहर के वार्ड नंबर एक मोहल्ला नई आबादी भी पूर्ण रूप से डूब गई. शहर में जलभराव से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और जिला प्रशासन के ढीले रवैया से सड़कों पर पानी जमा हो रहा है.

ये भी पढ़ें:मानसून में मच्छरों से हैं परेशान, ये नेचुरल उपाय कर डालेंगे समाधान - Tips to Get Rid of Mosquitoes

ये भी पढ़ें:हरियाणा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, हरियाणा-पंजाब में 3 जुलाई तक भारी बारिश, जानें चंडीगढ़ में कब होगी मानसून एंट्री - Haryana Monsoon Update

ABOUT THE AUTHOR

...view details