नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर पानी आपूर्ति बाधित होने वाली है. दरअसल, डेढ़ दर्जन से अधिक इलाकों में 21 और 22 फरवरी को पानी की सप्लाई नहीं होगी. इसके पीछे का कारण दिल्ली जल बोर्ड के भूमिगत जलाशय की सफाई और रखरखाव कार्य है. इस बात की जानकारी दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से दी गई है. साथ ही लोगों से पानी संभाल कर उपयोग करने की अपील की है.
दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार 21-22 फरवरी को जंगपुरा, लाजपत नगर, भोगल, ब्लॉक-6 कालकाजी, कैलाश कुंज, नेहरू अपार्टमेंट, अरबिंदो मार्केट, गीता कॉलोनी, मयूर विहार फेज 3, मयूर विहार फेज 2 का पॉकेट ए, बी, सी एवं डी, बीबी ब्लॉक बीपीएस ईस्ट शालीमार बाग, ए2/एलआईजी एकता अपार्टमेंट पश्चिम विहार, मादीपुर पॉकेट-11 डीडीए फ्लैट जसोला विहार, सी-5 डी ब्लॉक जनकपुरी, ईएससी-ई-ब्लॉक विकासपुरी और ए-2 ब्लॉक जनकपुरी में पानी की आपूर्ति नहीं होगी. प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करने की सलाह दी गई है.