नई दिल्ली:राजधानी में लोग इन दिनों गर्मी परेशान हैं, वहीं कई इलाकों में अब भी पानी की किल्लत बरकरार होने से लोग काफी परेशान है. पश्चिमी दिल्ली के हरी नगर इलाके में कुछ ऐसे ही हालात हैं. दरअसल, यहां के नांगल राया के लोग पिछले दो महीने से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. वे इतने मजबूर हैं कि उन्हें बाजार से खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है. दूसरी तरफ नहाने व अन्य जरूरी कामों के लिए पानी नहीं मिल रहा.
स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके के विधायक को शिकायत करने के साथ-साथ जल बोर्ड के अधिकारी तक को शिकायत की गई है. बावजूद बावजूद इसके पानी की समस्या दूर नहीं हो रही. जल बोर्ड का पानी तो पिछले कई सालों से यहां नहीं आता, लेकिन बाकी कामों के लिए कॉलोनी में ही एक पंप लगाया गया है. उससे खारे पानी की सप्लाई होती है. लेकिन वह भी करीब 15 दिनों से दिनों खराब पड़ा है.