हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

3 स्कीमें होने के बाद भी इस गांव में कई दिनों से नहीं आ रहा पानी, लोग बेहाल - Water problem in Sayog Panchayt - WATER PROBLEM IN SAYOG PANCHAYT

Water problem in Sayog Panchayt: स्योग पंचायत के तीन पीपल गांव में 200 के करीब घर हैं और यहां 500 से अधिक लोग रहते हैं. बीते 20 दिनों से पानी की सप्लाई न आने से सभी ग्रामीण बेहाल हैं.

Water problem in Sayog Panchayt
स्योग पंचायत में पानी की कमी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 16, 2024, 3:44 PM IST

स्योग पंचायत में पानी की कमी (ETV Bharat)

मंडी:पानी सप्लाई की तीन-तीन स्कीमें होने के बाद भी ग्रामीण पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं. आलम यह है कि चिलचिलाती गर्मी के बीच ग्रामीणों को 5 किलोमीटर दूर से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है.

मंडी जिला के पंडोह के साथ लगती स्योग पंचायत के तीन पीपल गांव में 200 के करीब घर हैं और यहां 500 से अधिक लोग रहते हैं. बीते 20 दिनों से पानी की सप्लाई न आने से सभी ग्रामीण बेहाल हैं. स्थानीय निवासी सुशीला पाठक, रमेश चंद और रीता देवी ने बताया कि बीते 20 दिनों से उन्हें पानी की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है.

नलों में पानी नहीं आ रहा. लोगों ने विभाग से इस समस्या के समाधान की गुहार लगाई है. वहीं, पंचायत समिति सदस्य खेम सिंह ने बताया कि तीन पीपल गांव के लिए पानी की तीन-तीन स्कीमें हैं. वर्ष 1997 में यहां एक हैंडपंप स्थापित किया गया था. मोटर लगाकर इससे पानी निकाला जाता था और आसपास के लोग भी यहां से पानी ले जाते थे लेकिन अब यह सूख गया है.

इसके अलावा बीबीएमबी और जल शक्ति विभाग की स्कीमें भी यहां के लिए हैं लेकिन वे भी सूख गई हैं. उन्होंने विभाग से गुहार लगाई है कि जब तक पानी की समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब तक टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई दी जाए.

उधर जब इस बारे में जल शक्ति विभाग के एसडीओ रोहित गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पानी की समस्या का समाधान किया जा रहा है. गर्मी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है लेकिन फिर भी लोगों को एक समय पानी देने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:IB जवान हत्या मामले में तीन और गिरफ्तार, अब तक 4 गिरफ्तारियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details