राजाखेड़ा(धौलपुर). जिले के डांग क्षेत्र और करौली जिले से लगातार पानी की आवक होने के बाद धौलपुर जिले के आंगई पार्वती बांध के चार गेट खोलकर पानी रिलीज किया गया है, जिसके बाद मंगलवार सुबह राजाखेड़ा क्षेत्र के नादोली गांव की रपट पर करीब एक फ़ीट पानी की चादर चलने लगी है. रपट पर पानी चलने के बाद रपट पर से बाइक चालक गुजरते हुए दिखाई दिए हैं. वहीं कुछ युवा अपनी जान जोखिम में डालकर नदी के पानी में गोता लगाते हुए भी दिखाई दिए हैं. हालांकि अब प्रशासन द्वारा मौके पर पटवारी और सचिव को भेज कर तैनात कर दिया गया है.
रपट के दूसरी ओर आधा दर्जन गांव :राजाखेड़ा के गांव नादोली की रपट पर करीब एक फीट पानी की चादर चलने के कारण नादोली से आगे रपट के दूसरी ओर गन्हैदी, अजीतापुरा, बीचकापुरा सबला पुरा, गन्हैदी का घेर आदि गांव के लिए आवागमन बाधित हो गया है. पार्वती नदी में पानी की भारी आवक होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वह स्वयं के साथ अपने बच्चों और मवेशियों को पानी के बाहर क्षेत्र से दूर रखें. वहीं, जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी की ओर से जिले में भारी बारिश को देखते हुए आगामी आदेश तक सभी गैर सरकारी और सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है.