राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पार्वती नदी के चार गेट खुले, राजाखेड़ा के नादोली रपट पर चली पानी की चादर, जान जोखिम में डालकर पानी में गोते लगा रहे युवा - water flowed in Rajakheda

धौलपुर जिले के आंगई पार्वती बांध के चार गेट खोल दिए गए हैं. जिससे राजाखेड़ा क्षेत्र के नादोली गांव की रपट पर करीब एक फ़ीट पानी की चादर चलने लगी है. ऐसे में कुछ युवा अपनी जान जोखिम में डालकर नदी के पानी में गोता लगाते दिखाई दिए.

WATER FLOWED IN RAJAKHEDA
पार्वती नदी के चार गेट खुले (PHOTO : ETV BHARAT)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 13, 2024, 1:46 PM IST

पार्वती नदी के चार गेट खुले (VIDEO : ETV BHARAT)

राजाखेड़ा(धौलपुर). जिले के डांग क्षेत्र और करौली जिले से लगातार पानी की आवक होने के बाद धौलपुर जिले के आंगई पार्वती बांध के चार गेट खोलकर पानी रिलीज किया गया है, जिसके बाद मंगलवार सुबह राजाखेड़ा क्षेत्र के नादोली गांव की रपट पर करीब एक फ़ीट पानी की चादर चलने लगी है. रपट पर पानी चलने के बाद रपट पर से बाइक चालक गुजरते हुए दिखाई दिए हैं. वहीं कुछ युवा अपनी जान जोखिम में डालकर नदी के पानी में गोता लगाते हुए भी दिखाई दिए हैं. हालांकि अब प्रशासन द्वारा मौके पर पटवारी और सचिव को भेज कर तैनात कर दिया गया है.

रपट के दूसरी ओर आधा दर्जन गांव :राजाखेड़ा के गांव नादोली की रपट पर करीब एक फीट पानी की चादर चलने के कारण नादोली से आगे रपट के दूसरी ओर गन्हैदी, अजीतापुरा, बीचकापुरा सबला पुरा, गन्हैदी का घेर आदि गांव के लिए आवागमन बाधित हो गया है. पार्वती नदी में पानी की भारी आवक होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वह स्वयं के साथ अपने बच्चों और मवेशियों को पानी के बाहर क्षेत्र से दूर रखें. वहीं, जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी की ओर से जिले में भारी बारिश को देखते हुए आगामी आदेश तक सभी गैर सरकारी और सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है.

इसे भी पढ़ें :टोंक में बारिश का कहर , निवाई-पीपलू में हालात खराब, जिला मुख्यालय से संपर्क कटा - Heavy Rain in Tonk

वहीं, राजाखेड़ा तहसीलदार टीकेन्द्र सिंह का कहना है कि पार्वती नदी में पानी की आवक होने के बाद राजाखेड़ा के नादोली की रपट पर पानी चल रहा है. मौके पर पटवारी और सचिव को तैनात किया गया है, ताकि लोग जान जोखिम में न डाले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details