झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह के देवरी प्रखंड के हथगढ़ गांव में गहराया जलसंकट, नदी में चुआं खोदकर प्यास बुझाते हैं ग्रामीण - Water Crisis In Giridih - WATER CRISIS IN GIRIDIH

Water problem in Giridih. गिरिडीह के देवरी प्रखंड के हथगढ़ गांव में जलसंकट उत्पन्न हो गया है. हालत यह है कि ग्रामीणों को चुआं खोदकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है.

Water Crisis In Giridih
नदी में चुआं खोदकर पानी निकालती महिलाएं. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 8, 2024, 2:05 PM IST

गिरिडीह के देवरी प्रखंड के हथगढ़ गांव में पानी की समस्या पर रिपोर्ट और जानकारी देते संवाददाता श्रवण कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

गिरिडीह: जिले के देवरी प्रखंड की गुनियाथर पंचायत अंतर्गत हथगढ़ गांव में इन दिनों पानी की विकराल समस्या उत्पन्न हो गई है. हालत यह है कि ग्रामीणों को नदी में चुआं खोदकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है. नदी का पानी पीने से यहां के ग्रामीण बीमार भी पड़ रहे हैं.

गांव का चापाकल खराब, नहीं हुई मरम्मत

बताते चलें कि हथगढ़ गांव में कुल 800 लोगों की आबादी है. गांव की महिलाओं को हर रोज सुबह और शाम पेयजल के लिए भटकना पड़ता है. इस संबंध में ग्रामीण बच्चू दास, दिनेश दास, चंदन ठाकुर, दीपक साव, सोना साव, भीम ठाकुर, भागीरथ राय, सहदेव साव, सुंदर पंडित, अजय ठकुर, देवंती देवी, द्रोपदी देवी, कमलेशवा देवी, राजेंद्र ठाकुर आदि ने बताया कि हथगढ़ गांव में पेयजल के लिए दो चापाकल लगाया गया है, लेकिन वर्तमान में दोनों चापाकल खराब पड़ा हुआ है. इस कारण गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा है.

गांव में नल जल योजना का बुरा हाल

वहीं जल जीवन योजना का लाभ भी ग्रामीणों को नहीं मिल पाया है. संवेदक की मनमानी के कारण आज भी ग्रामीण योजना के लाभ से वंचित हैं. योजना के तहत गांव में पांच स्थानों पर बोरिंग कर जलमीनार बनाने की योजना थी, लेकिन एक वर्ष पूर्व दो स्थान पर बोरिंग करने के बाद कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है. योजना के तहत गांव के हर घर में पानी पहुंचाने की योजना थी, लेकिन अभी तक एक भी परिवार को नल से जल नहीं मिल पा रहा है. फलस्वरूप लोगों को चुआं खोदकर पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है.

15 दिनों में सुधरेगी व्यवस्था: जेई

इस बाबत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता नरोत्तम सिंह मुंडा ने बताया कि हथगढ़ गांव में पानी की समस्या को देखते हुए संवेदक को 15 दिनों के अंदर नल जल योजना का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

Giridih News: पानी को लेकर त्राहिमाम, कहीं जलापूर्ति बंद तो कहीं कूप ही धंसा, धरना प्रदर्शन शुरू

नाले के पानी से कट रही जिंदगी, यहां न पढ़ेगा कोई न बढ़ेगा कोई!

गिरिडीह के 51 स्कूलों में है पानी की समस्या, हलक की प्यास बुझाने के लिए भटकते हैं बच्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details