छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में वाटर एटीएम योजना खस्ताहाल, मेंटनेस के अभाव के चलते हो रहे कबाड़ में तब्दील - Rajnandgaon News - RAJNANDGAON NEWS

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर में वाटर एटीएम योजना की स्थिति खस्ताहाल है. शहर में जगह जगह लगे वाटर एटीएम में पानी नहीं है. नगर निगम ने इनका मेंटनेंस भी नहीं कराया है, जिसके चलते ये वाटर एटीएम कबाड़ में तब्दील हे रहे हैं. शहरवासी इसके लिए निगम और ठेकेदार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

WATER ATM SCHEME IN POOR CONDITION
वाटर एटीएम योजना (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 12, 2024, 7:39 AM IST

Updated : May 12, 2024, 10:34 AM IST

वाटर एटीएम योजना की स्थिति खस्ताहाल (ETV Bharat Chhattisgarh)

राजनांदगांव : शहर में लोगों को भीषण गर्मा के बीच शीतल और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जगह जगह वाटर एटीएम लगाए गए हैं. शुरुआत में तो ये वाटर एटीएम लोगों के लिए राहत देने वाला साबित हुआ, लेकिन वाटर एटीएम के रखरखाव में लापरवाही के चलते ये अब कबाड़ में तब्दील हो रहे हैं. कुछ वाटर एटीएम तो शराबियों के लिए मय खाना बन गया है.

शहर के अधिकांश वाटर एटीएम बंद पड़े:राजनांदगांव नगर निगम ने शहर के लगभग 6 स्थानों पर लोगों को शुद्ध और शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वाटर एटीएम लगाया है. लेकिन इस वाटर एटीएम के रखरखाव की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. इस वजह से असामाजिक तत्वों ने वाटर एटीएम को तोड़ दिया है. इस वजह से शहर के कुछ वाटर एटीएम कबाड़ में तब्दील हो चुके हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि राजनांदगांव नगर निगम की उदासीनता और ठेकेदार की लापरवाही के चलते लोगों को इस वाटर एटीएम का लाभ नहीं मिल रहा है.

वाटर एटीएम बना शराबियों का मय खाना : शहर के व्यापारी सुभाष पारख ने बताया, "लगभग 1 साल से कई वाटर एटीएम बंद पड़े हुए हैं. शहर के गंज चौक हाट बाजार और रानी सागर क्षेत्र में लगा वाटर एटीएम शराबियों के लिए मय खाना बन गया है. शराबी इस वाटर एटीएम के भीतर घुसकर शराब खोरी करते हैं. असामाजिक तत्वों ने वाटर एटीएम के पूर्जों को क्षति पहुंचाई है और कुछ सामानों को चोरी भी कर लिया है."

"शहर के गंज चौक हाट बाजार क्षेत्र में वाटर एटीएम तो लगा है, लेकिन बीते वर्ष से ही बंद है. आसपास और वाटर एटीएम के भीतर भी गंदगी फैली हुई है. इस ओर नगर निगम द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है."- सुरेश सिंह राणा, स्थानीय व्यापारी

अधिकारी सुधार कार्य करने का दे रहे भरोसा:वाटर एटीएम के बंद होने को लेकर नगर निगम के मुख्य कार्यपालन अभियंता यूके रामटेक कहते हैं कि, "शहर में बंद पड़े वाटर एटीएम को चालू करने के निर्देश ठेकेदार को दिए गए हैं. हाट बाजार क्षेत्र का वाटर एटीएम असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ दिया गया है, जिसका सुधार कार्य किया जाएगा."

शहर में लाखों रुपए खर्च कर नगर निगम द्वारा राजनांदगांव शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय, नगर निगम परिसर,नया बस स्टैंड, रानी सागर चौपाटी, हाट बाजार और जिला अस्पताल परिसर में वाटर एटीएम स्थापित किया गया है. इन वाटर एटीएम के रखरखाव की जिम्मेदारी संबंधित ठेकेदार को दी गई है, लेकिन इनमें से अधिकांश वाटर एटीएम बंद पड़े हुए हैं.

टेरेस गार्डन से आप भी सीखें दुर्लभ पौधों की देखभाल, छत पर मियाजाकी आम से लेकर कौरव पांडव प्लांट - Terrace garden
गर्मियों में सैलानियों को सुकून दे रहा रमदहा झरना, जो आए उसका वापस जाने को मन ना हो पाए - Ramdaha Falls of MCB
छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक बारिश और ओले का अलर्ट, इन जिलों के लोग संभल कर रहें - rain alert in Chhattisgarh
Last Updated : May 12, 2024, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details