राजनांदगांव : शहर में लोगों को भीषण गर्मा के बीच शीतल और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जगह जगह वाटर एटीएम लगाए गए हैं. शुरुआत में तो ये वाटर एटीएम लोगों के लिए राहत देने वाला साबित हुआ, लेकिन वाटर एटीएम के रखरखाव में लापरवाही के चलते ये अब कबाड़ में तब्दील हो रहे हैं. कुछ वाटर एटीएम तो शराबियों के लिए मय खाना बन गया है.
शहर के अधिकांश वाटर एटीएम बंद पड़े:राजनांदगांव नगर निगम ने शहर के लगभग 6 स्थानों पर लोगों को शुद्ध और शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वाटर एटीएम लगाया है. लेकिन इस वाटर एटीएम के रखरखाव की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. इस वजह से असामाजिक तत्वों ने वाटर एटीएम को तोड़ दिया है. इस वजह से शहर के कुछ वाटर एटीएम कबाड़ में तब्दील हो चुके हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि राजनांदगांव नगर निगम की उदासीनता और ठेकेदार की लापरवाही के चलते लोगों को इस वाटर एटीएम का लाभ नहीं मिल रहा है.
वाटर एटीएम बना शराबियों का मय खाना : शहर के व्यापारी सुभाष पारख ने बताया, "लगभग 1 साल से कई वाटर एटीएम बंद पड़े हुए हैं. शहर के गंज चौक हाट बाजार और रानी सागर क्षेत्र में लगा वाटर एटीएम शराबियों के लिए मय खाना बन गया है. शराबी इस वाटर एटीएम के भीतर घुसकर शराब खोरी करते हैं. असामाजिक तत्वों ने वाटर एटीएम के पूर्जों को क्षति पहुंचाई है और कुछ सामानों को चोरी भी कर लिया है."