नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में 'उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो' का बुधवार को हो चुका है. शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ किया. 25 सितंबर से शुरू हुए इस ट्रेड शो में 2,500 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं. इस बार अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के जरिए भी लोगों के सामने कई प्रदर्शनियां पेश की गई हैं.
ट्रेड शो में इस बार सांस्कृतिक विभाग ने 'एआई रामायण' की प्रदर्शनी लगाई है. इसमें रामायण की पूरी कहानी दिखाई गई है. भगवान राम के जन्म से लेकर सीता स्वयंवर तक और फिर उनके वनवास जाने की कहानी को एआई चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है. इसके साथ-साथ राम का वनवास जाना, हनुमान से मिलना और इसके बाद लंकापति रावण से उनके युद्ध की कहानी भी एआई तकनीक के माध्यम से तस्वीरों में उकेरी गई है.
भगवान श्रीराम की अयोध्या मंदिर में स्थापित मूर्ति को भी दिखाया:कहानी के अंत में भगवान श्रीराम की अयोध्या मंदिर में स्थापित मूर्ति को भी दिखाया गया है. इसके जरिए दर्शकों को बताया गया है कि अब एक बार फिर श्रीराम अपने घर पहुंच चुके हैं. अधिकारियों के मुताबिक, आने वाले दिनों में महाकुंभ में भी इस प्रदर्शनी को संस्कृति विभाग की तरफ से लगाया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग एआई तकनीक से बनी इन तस्वीरों के जरिए रामायण को देख सकें और यह खासतौर से बच्चों को काफी आकर्षित करेगी. यह बच्चों को रामायण के सभी पात्रों से परिचय कराएगी और उन्हें रामायण के महत्व को भी समझाएगी
पहली बार रिमोट लाइफ सेविंग गार्ड मशीन का इस्तेमालःट्रेड शो में इस बार पुलिस डिपार्टमेंट अत्याधुनिक मशीनों से लैस दिखाई दिया. उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने भी ट्रेड शो में अपना पुलिस डिपार्टमेंट स्टॉल लगाया है. इसमें महाकुंभ में इस्तेमाल होने वाली मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित किया गया है. प्रदर्शनी में पुलिस डिपार्टमेंट के स्टॉल पर लोगों की भीड़ है.