उत्तरकाशी: मांडिया गांव में ततैया के छत्ते को हटाने पहुंची वन विभाग की टीम में शामिल वन दारोगा पर ततैयों ने हमला कर घायल कर दिया, जिसे मौके पर तैनात 108 एंबुलेंस की टीम ने प्राथमिक उपचार दिया. हालांकि बाद में वन विभाग, अग्नि शमन और 108 की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर ततैयों के छत्ते को नष्ट करने में सफल रही.
बीते शनिवार को प्राथमिक विद्यालय मांडिया से घर लौटते हुए समय रिहान और उसकी बहन रिया पर ततैयों ने हमला कर दिया था. हादसे में गंभीर घायल रिहान (4) की उपचार के दौरान मौत हो गयी थी, जबकि उसकी 12 वर्षीय बहन रिया की हालत अब उपचार के बाद सामान्य है.
रविवार को ही घटना की सूचना पर मांडिया गांव में आंतक का पर्याय बने ततैयों के छत्ते को हटाने के लिए एसडीओ टौंस निधि सेमवाल के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. रेस्क्यू आपरेशन में वन विभाग, अग्निशमन व 108 की टीम ने सफल ऑपरेशन चलाकर ततैया के छत्ते को नष्ट कर दिया. वहीं, इस दौरान ततैयों के छत्ते को हटाने के लिए पेड़ पर चढ़े वन दारोगा सतवीर सिंह चौहान पर ततैयों के झुंड ने हमला कर घायल कर दिया, जिसे मौके पर तैनात 108 टीम ने प्राथमिक उपचार दिया. .