धमतरी: छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक में आने वाले बेलरबाहरा जोन की 5 ग्राम पंचायतों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी दी है. इस जोन में बेलरबाहरा, मेचका, ठेन्ही, छोटे गोबरा और भोथली पंचायत शामिल हैं. इस जोन की किसान संघर्ष समिति ने एक ज्ञापन नगरी एसडीएम को भी सौंपा है.
मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने का आरोप: दरअसल ये पूरा इलाका नक्सल प्रभावित है. जंगल क्षेत्र में यहां सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं से लोग परेशान हैं और लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं. धमतरी जिले के नगरी के अंतिम छोर पर ग्राम पंचायत बेलरबाहरा, ग्राम पंचायत मेचका, ग्राम पंचायत ठेनही, ग्राम पंचायत छोटेगोबरा, ग्राम पंचायत भोथली के ग्राम घोरागांव के 20 गांवों ने किसान संघर्ष समिति जोन बेलरबाहरा बनाया.
धमतरी पंचायत चुनाव का बहिष्कार (ETV Bharat Chhattisgarh)
किसान संघर्ष समिति जोन बेलरबाहरा ने बताया कि हमारी समिति ने 11 नवम्बर 2024 से 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया था. उसी धरना प्रर्दशन के दौरान जिला स्तर के अधिकारियों ने मांग पूरा करने का लिखित आश्वासन दिया था.
पंचायत चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी (ETV Bharat Chhattisgarh)
चुनाव बहिष्कार करने का ज्ञापन: किसान संघर्ष समिति का यह भी कहना है कि धरना प्रदर्शन के दौरान दिसम्बर के अनुपूरक बजट तक मांगें पूरी नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार करने का ज्ञापन दिया गया था. उसी ज्ञापन के आधार पर दोबारा बैठक में चुनाव बहिष्कार और धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है.
धमतरी किसान संघर्ष समिति का आरोप (ETV Bharat Chhattisgarh)
हम पिछले दिनों हड़ताल पर बैठे थे. शासन प्रशासन और विभिन्न नेताओं द्वारा मांगों को जायज बताकर आश्वासन दिया गया था. हर माह बैठक लेकर समस्याओं को हल करने की बात कही गई थी, लेकिन एक माह ही बस बैठक हुई. उसके बाद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस वजह से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा और धरना प्रदर्शन किया जाएगा-नरेश मांझी, अध्यक्ष, किसान संघर्ष समिति
कलेक्टर ने दिया ये आश्वासन: वहीं कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि ''यह मामला संज्ञान में आया है. जांच करवाकर ग्रामीणों से बात कर यह मामला सुलझाया जाएगा.'' कलेक्टर क यह भी कहना है कि कुछ मांग को प्रशासन की ओर से पूरा किया गया है. उनकी मांगें शासन स्तर की है. दोबारा निराकरण का प्रयास किया जाएगा.
किसान संघर्ष समिति का नगरी एसडीएम को ज्ञापन (ETV Bharat Chhattisgarh)