मतदान से पहले कोरबा लोकसभा सीट पर तेज हुई जुबानी जंग, जोगी कांग्रेस को बीजेपी ने दिया तगड़ा झटका - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
जोगी कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया. कोरबा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय ने सभी का पार्टी में स्वागत किया.
गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी पार्टी के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के समस्त जिला संगठन के पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी में प्रवेश किया. खुद कोरबा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सरोज पांडेय ने सभी का पार्टी में स्वागत किया. सरोज पांडेय ने कहा कि आप सभी के आने से पार्टी और मजबूत हुई है. हम आने वाले दिनों में जब नतीजे आएंगे तो और बेहतर परिणामों से जीत दर्ज करेंगे.
जोगी कांग्रेस को लगा जीपीएम में झटका: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर हो रहे इस बड़े राजनीतिक उलट फेर से कांग्रेस का सियासी समीकरण गड़बड़ा सकता है. इतनी बड़ी संख्या में बीजेपी में जोगी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं का जाना बड़ी सियासी नुकसान अमित जोगी के लिए है.
आज हमारा परिवार और बड़ा हो गया है. हम सब मिलकर अब मोदी जी के लिए काम करेंगे. लोकसभा चुनाव में और बेहतर करना है. छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज कर फिर से मोदी जी को पीएम बनाना है. मरवाही विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए अलग से एक रोड मैप तैयार किया जाएगा. ये क्षेत्र काफी पिछड़ा है. यहां विकास की काफी संभावनाएं है. - सरोज पांडेय, बीजेपी प्रत्याशी, कोरबा लोकसभा सीट
जो लोग छत्तीसगढी समझते नहीं छत्तीसगढ़ी में कैसे बोलते हैं. क्या बोली है. क्या मुहावरा है ये बस नहीं जानते पर वो छत्तीसगढ़ पर राज करना चाहते हैं. सरोज पांडेय के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि एक भी भ्रष्टाचार का मुद्दा गिना दें मैं चुनाव लड़वाना ज्योत्सना महंत को बंद करा दूंगा. - चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष
दिलचस्प हुआ मुकाबला:कोरबा लोकसभा सीट पर इस बार कांटे का मुकाबला है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत प्रचार में झोंक दी है. ज्योत्सना महंत के लिए खुद नेता प्रतिपक्ष मैदान में उतरे हुए हैं.