कबीरधाम:नगरीय निकाय चुनाव के लिए इस बार मतदाताओं को दो बार वोट डालने होंगे. चुनाव अधिकारियों के मुताबिक एक ही ईवीएम मशीन से अध्यक्ष और पार्षद पद दोनों के लिए वोट डालने होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक मतदान के लिए ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का उपयोग किया जाएगा, जिसमें मल्टीपोस्ट ईवीएम मशीन से मतदान होगा. इस प्रक्रिया के तहत वोटर को एक ही समय में दो अलग अलग पदों अध्यक्ष और पार्षद के लिए मतदान करना होगा.
दो बार करना होगा मतदान: मतदाता को अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए अलग अलग बटन दबाने की जरुरत होगी. ईवीएम में एक ही साथ अध्यक्ष पद के सभी प्रत्याशियों और पार्षद पद के सभी प्रत्याशियों की लिस्ट लगी होगी. ईवीएम मशीन की स्क्रीन पर उपर की तरफ अध्यक्ष पद की सूची दिखाई देगी, जबकी नीचे की तरफ पार्षद पद की लिस्ट होगी. कलेक्टर गोपाल वर्मा ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के सभी नगरीय निकायों के वार्डों में तथा प्रमुख चौक चौराहों में मल्टीपोस्ट ईवीएम मशीन के इस्तेमाल किए जाने के डेमो देने के निर्देश दिए हैं.
बोड़ला नगर पंचायत: राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से बोड़ला नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में शुक्रवार को मल्टीपोस्ट ईवीएम मशीन का प्रदर्शन किया गय. जिले के सभी 7 नगरीय निकायों के वार्डो में मल्टी पोस्ट ईवीएम के इस्तेमाल के तरीके बताए जाएंगे. वोटिंग के दिन मतदाता को दिक्कत नहीं हो इसके लिए पहले से तैयारी की जा रही है.