नई दिल्ली: दिल्ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है और उस दिन राजधानी का तापमान 46-48 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अधिक तापमान और लू के कारण मतदाओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में मतदान प्रतिशत गिर सकता है. हालांकि चुनाव आयोग की ओर से मतदान केंद्रों पर शीतल पेयजल, पंखे, बैठने के लिए बेंच, शेल्टर आदि का इंतजाम किया गया है. मतदान करने के लिए आने जाने वाले लोग मुफ्त में उबर कैब बुक कर आ जा सकते हैं. इन तमाम इंतजामों के बाद भी मतदान प्रतिशत बढ़ाना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती है.
आंकड़े बता रहे तापमान बढ़ा मतदान प्रतिशत गिरा
वर्ष 2019 में दिल्ली में 12 मई को लोकसभा के लिए मतदान हुआ था. इस दिन दिल्ली का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस था. तब 60.6 प्रतिशत मतदान हुआ था. वर्ष 2014 में 10 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में मतदान हुए थे. उस दिन दिल्ली का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस था और 65.1 प्रतिशत मतदान हुआ था. आंकड़ों पर गौर करें तो तापमान बढ़ने पर दिल्ली में मतदान प्रतिशत कम होता गया. पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 7 डिग्री सेल्सियस तापमान अधिक रहने के आसार हैं.
48 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान
दिल्ली में बीते शुक्रवार से भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में लोग घर से निकलने से बच रहे हैं. अधिक तापमान और लू मतदाताओं की राह में बाधा डाल सकती है. इससे मतदान प्रतिशत पिछले 2 लोकसभा चुनाव के मुकाबले गिर सकता है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के सफदरजंग इलाके में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. वहीं पीतमपुरा, नजफगढ़, पूसा जैसे अन्य इलाकों में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
दिल्ली में बनाए गए 13637 मतदान केंद्र
दिल्ली में इस बार कुल 13637 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान केंद्र के बाहर लाइन में लगकर मतदान करना होता है. तेज धूप और लू के कारण मतदाता लाइन में लगने से बचेंगे. दोपहर में लोग मतदान करने के लिए निकलना नहीं पसंद करेंगे. पर्यावरणविद डॉ. जितेंद्र नागर का कहना है कि मई में गर्मी को देखते हुए चुनाव आयोग को भविष्य में अनुकूल मौसम के अनुरूप चुनाव कराना सुनिश्चित करना चाहिए, जिससे चुनाव प्रक्रिया में सभी सहभागी बन सकें.
इस बार लोकसभा चुनाव से जुड़ी जानकारी
कुल मतदाताओं की संख्या - 15201936
पुरुष मतदाता - 8212792
महिला मतदाता - 6987914
थर्ड जेंडर - 1228
पिछले दो लोकसभा चुनाव में मतदान और तापमान की स्थिति