रायपुर:बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को हुए मतदान में 67.56 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. इस लोकसभा सीट की 8 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा बस्तर में 83.05 प्रतिशत वोटिंग हुई. इसके बाद चित्रकोट विधानसभा सीट पर 75.21 प्रतिशत मतदान, जगदलपुर में 74.20, कोंडागांव में 75.86 प्रतिशत, दंतेवाड़ा में 67.06 प्रतिशत, नारायणपुर में 66.05 प्रतिशत, कोंटा में 54.31 फीसदी मतदान और बीजापुर में 42.50 प्रतिशत मतदान हुआ. जानकारों का मानना है कि ये पहली बार नहीं है जब बस्तर में चुनाव के दौरान वोट प्रतिशत बढ़ा है. जब जब वहां चुनाव हुए हैं वहां के आदिवासी मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर वोट डाला. सूरज उगने के साथ ही वोटर्स भी पोलिंग बूथ पर लाइन में खड़े हो जाते हैं. मतदान को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला है.
बस्तर में 2004 से 2024 के हुए लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत
साल | मतदान प्रतिशत |
2004 | 43.33 % |
2009 | 47.34 % |
2014 | 59.32 % |
2019 | 66.19 % |
2024 | 67.56 % |
बस्तर लोकसभा चुनाव में हर बार बढ़ा वोट प्रतिशत: बस्तर लोकसभा चुनाव के वोट प्रतिशत के आंकड़ों पर नजर डाले तो हर बार मतदान प्रतिशत बढ़ा है. साल 2004 में बस्तर लोकसभा चुनाव में मतदान 43.33 % हुआ. 2009 में 47.34 प्रतिशत, साल 2014 में 59.32 फीसदी वोटिंग, साल 2019 में 66.19 प्रतिशत और साल 2024 में 63. 41 प्रतिशत हुआ है. बस्तर में वोट परसेंट बढ़ने से चुनाव आयोग उत्साहित है. लेकिन राजनीतिक जानकारों का मानना है कि वोट प्रतिशत बढ़ने का किसी राजनीतिक दलों को फायदा होगा ऐसा नहीं है.