चंडीगढ़: हरियाणा लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का चुनाव 25 मई को यानी आज हो रहा है. इस चरण में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले जायेंगे. मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग कर भारत के सबसे बड़े पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है. कल ही करनाल विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भी मतदान है.
हरियाणा में कुल 223 प्रत्याशी मैदान में
हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों पर कुल 223 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस चुनाव में प्रदेश के 2 करोड़ 76 हजार 768 पंजीकृत मतदाता इन सभी उम्मीदवारों की किस्मत अपने मतों के जरिए ईवीएम में बंद करेंगे, जिसका फैसला 4 जून को मतगणना के दिन होगा. चुनाव आयोग ने लोगों से बढ़ चढ़कर वोट देने की अपील की है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्कूली छात्रों को ड्रॉ के जरिए 10 हजार नकद इनाम देने की भी व्यवस्था की गई है.
प्रदेश में कुल 20031 मतदान केंद्र:
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में कुल 20 हजार 31 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 19 हजार 812 स्थाई और 219 अस्थाई मतदान केंद्र शामिल हैं. शहरी क्षेत्रों में 5 हजार 470 और ग्रामीण क्षेत्रों में 14 हजार 342 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 176 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. जबकि 99 मतदान केंद्र ऐसे हैं जो पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित किए जाएंगे. इसके अलावा, 96 मतदान केंद्र पर यूथ कर्मचारी और 71 मतदान केंद्रों पर दिव्यांग कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे. मतदान केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाओं सहित हीट वेव के मद्देनजर अन्य आवश्यक इंतजाम किए गए हैं.
96 हजार कर्मचारी मतदान केंद्रों की ड्यूटी पर:
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि रिटर्निंग अधिकारियों के अलावा लगभग 96 हजार से अधिक अधिकारी और कर्मचारी (सुरक्षा बलों को छोड़कर) मतदान केंद्रों की डयूटी पर रहेंगे. इसके अलावा उड़न दस्ते, ऑब्जर्वर सहित माईक्रो ऑब्जर्वर विभिन्न मतदान केंद्रों पर मौजूद रहेंगें. उन्होंने कहा कि सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान के लिए आयोग द्वारा सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.