बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, 2019 के मुकाबले 4.16 फीसद कम पड़े वोट - voting in gaya - VOTING IN GAYA

LOK SABHA ELECTION 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए आज मतदान खत्म हो गया है. यहां 52.00% फीसदी मतदान हुआ. यहां 2019 के के मुकाबले 4.16 फीसद वोट कम पड़े. गया सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई थी. नक्सल प्रभावित इलाके में शाम 7 बजे वोटिंग खत्म हो गई. शेष बाकी स्थानों पर शाम 6 बजे तक मतदान हुए. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Gfx.
Etv Gfx.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 19, 2024, 6:31 AM IST

Updated : Apr 19, 2024, 7:59 PM IST

गया:बिहार के गया लोकसभा सीट के पहले चरण के तहत सुबह 7 बजे से मतदान खत्म हो चुका है. यहां 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिनकी राजनीतिक किस्मत का फैसला अब ईवीएम में कैद हो चुकी है. यहां 52.00% फीसदी मतदान हुआ. गया सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई थी. नक्सल प्रभावित इलाके में शाम 4 बजे वोटिंग खत्म हो गई. शेष बाकी स्थानों पर शाम 6 बजे तक मतदान संपन्न हुआ.

गया में 52 फीसदी पड़े वोट: गया संसदीय सीट को हॉट सीट माना जा रहा है. क्योंकि, यहां से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी उम्मीदवार हैं. जीतन राम मांझी का मुकाबला राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत से है. रोचक बात यह है कि आज से 33 साल पहले 1991 में कुमार सर्वजीत के पिता राजेश कुमार ने जीतन राम मांझी को लोकसभा चुनाव में हराया था.

  • गया लोकसभा सीट पर गया कॉलेज मतदान केंद्र पर जिलाधिकारी (DM) डॉक्टर त्याग राजन और उनकी पत्नी ने वोट डाला.
  • गया में 11 बजे तक 14.50 % मतदान
  • गया के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी, इमामगंज एवं कोठी थाना क्षेत्र में हो रही मतदान केन्द्र की निगरानी.
  • गया जिले के नक्सल प्रभावित बाराचट्टी विधानसभा के कुरमावां मध्य विद्यालय में महिलाओं की लगी लंबी कता.
  • गया में साइकिल चलाकर वोट देने पहुंचे मंत्री डॉ प्रेम कुमार. सभी सीटों पर जीत का किया दावा.
  • गया में RJD प्रत्याशी कुमार सर्वजीत अपनी पत्नी के साथ ई रिक्शा से वोट देने पहुंचे.
  • गया में मतदान करने आए वृद्ध मतदाता को जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.
  • गया जिले के नक्सल प्रभावित शेरघाटी अनुमंडल मैं वोटिंग की प्रक्रिया जारी है. शेरघाटी के राजकीय चिल्लमी मध्य विद्यालय में मतदान जारी है. यहां 4 बूथ बनाया गया है. 126, 127, 128 और 129. हालांकि ग्रामीण क्षेत्र होने के बाबजूद भी लोगो में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी बढ़-चढ़कर मतदान कर रही है. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.
  • 9 बजे तक गया में 9.30 फीसदी वोटिंग हुई है.
  • गया के तीन बूथ महिलाओं के जिम्मे : गया लोकसभा सीट पर तीन महिला बूथों को महिलाएं संचालित करेंगीं. कुछ इसी तरह एक बूथ का जिम्मा दिव्यांगजन ही चलाएंगे. एक वसुंधरा केन्द्र बनाया गया है, जहां पर्वावरण को बढ़ाया देने की कोशिश रहेगी.
  • औरंगाबाद लोकसभा के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 123 पर सुबह छह बजे से वोटरों की लंबी कतार. गर्मी और धूप के कारण सुबह सुबह वोट डालने पहुंचे मतदाता. वोटिंग सेंटर पर लंबी कतार.
  • बाराचट्टी, शेरघाटी और बोधगया विधानसभा में सुबह 7 बजे से 4 बजे मतदान होगा. गया टाउन, बेलागंज और वजीरगंज विधानसभा में सुबह 7 बजे से 6 बजे शाम तक मतदान होगा. निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान को लेकर 7 कंपनी अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है.
  • गया में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर अधिकारी लगातार बूथों का ले रहे जायजा. जिला स्कूल स्थित बूथ पर एएसपी पी.एन. साहू दलबल के साथ पहुंचे.
  • लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान कर्मी मतदान केंद्रों पर तैनात हो गए हैं, वही निष्पक्ष एवं निर्भीक वातावरण में चुनाव कराने को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. सभी बूथों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है.

सुरक्षा के लिए 7 कंपनी अर्द्ध सैनिक बल तैनातः गया संसदीय क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इन 6 विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 16 हजार 815 है. जिनमें पुरुष मतदाता की संख्या 9 लाख 44 बाजार 230 है. जबकि महिला मतदाता की संख्या 8 लाख 72 हजार 565 है. वहीं 6 विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1879 है. गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर 7 कंपनी अर्द्ध सैनिक बालों की तैनाती की गई है. इसके अलावा जिला पुलिस की भी तैनाती की गई.

तीन विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावितः 6 विधानसभा क्षेत्र में से 3 विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आते हैं. जिनमें बाराचट्टी, शेरघाटी और बोधगया विधानसभा शामिल है. इन क्षेत्रों में अहले सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही मत डाले गए, जबकि गया महानगर, वजीरगंज और बेलागंज विधानसभा में मतदान की प्रक्रिया अहले सुबह 7 बजे से लेकर संध्या 6 बजे तक चलेगी. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो इसको लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. सभी बूथों पर पुलिस बल तैनात किये गये हैं. निष्पक्ष और निर्भीक वातावरण में चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है.

क्या है मुख्य मुद्दाः गया संसदीय क्षेत्र की बात करें तो यहां बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. गया जिले में ना तो कोई बड़ा कल कारखाना है और ना ही कोई इंडस्ट्रीज है. इसलिए बेरोजगारी इस क्षेत्र की मुख्य समस्या है. जो भी नेता यहां चुनाव लड़ने के लिए आते हैं, वे बेरोजगारी को ही मुद्दा बनाते हैं. चुनाव के समय रोजगार दिलाने का वादा करते हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में में जदयू प्रत्याशी विजय कुमार मांझी ने महागठबंधन प्रत्याशी जीतन राम मांझी को हराया था. इस बार जीतन राम मांझी एनडीए के उम्मीदवार हैं. सीटिंग एमपी विजय कुमार मांझी का टिकट नहीं मिला है.

इसे भी पढ़ेंः 'मांझी को सांसद नहीं बनाओगे, हथवा काहें नहीं उठाते हो' पुराने गिले शिकवे भूल 'दोस्त' के लिए प्रचार में उतरे नीतीश - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंःमांझियों का गढ़ रहा है गया, इस बार RJD ने सर्वजीत को मैदान में उतारा, क्या जीतन राम की नैया होगी पार? जानें पूरा समीकरण - GAYA LOK SABHA SEAT

इसे भी पढ़ेंः पहले पिता ने हराया, 33 साल बाद जीतनराम मांझी से लड़ने आया बेटा, रोचक हुई गया लोकसभा सीट की लड़ाई! - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंःगया के दिल में क्या है? देखिए Election Exclusive रिपोर्ट 'मेरा वोट' - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'मांझी पिता तुल्य, इसलिए इस बार धर्म युद्ध होगा और धर्म युद्ध में बेटे की होती है जीत'- कुमार सर्वजीत - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 19, 2024, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details