विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव खत्म हो गया है. 52.84% मतदान हुआ है. तरारी में 50.10%, रामगढ़ में 54.02%, इमामगंज में 51.01% और बेलागंज में 56.21% वोटिंग हुई.
बिहार की चार सीटों पर मतदान खत्म, 52.84 प्रतिशत हुई वोटिंग
Published : Nov 13, 2024, 6:26 AM IST
|Updated : Nov 13, 2024, 7:15 PM IST
पटनाः बिहार विधानसभा की 4 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. आज प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला EVM में कैद हो गया है. बिहार विधानसभा की चार सीट इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ की सीटों पर उपचुनाव का मतदान हुआ. 23 नवंबर को चारों विधानसभा सीट का रिजल्ट आएगा.
LIVE FEED
शाम 6 बजे तक 52.84 प्रतिशत हुआ मतदान
दोपहर 3 बजे तक 45.3 % वोटिंग
विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. बुधवार को सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. दोपहर 3 बजे तक 45.3% मतदान हुआ है. इसमें तरारी में 42.7%, रामगढ़ में 47.73%, इमामगंज में 46.98%, बेलागंज में 43.81% मतदान हुआ है.
दोपहर 1 बजे तक 34.77 % वोटिंग
विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. बुधवार को सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है. दोपहर 1 बजे तक 34.77% मतदान हुआ है. इसमें तरारी में 30.9%, रामगढ़ में 34.43%, इमामगंज में 38.17%, बेलागंज में 35.51% मतदान हुआ है. सुबह 11:00 तक 22.28% मतदान हुआ था और सुबह 9 बजे तक 9.53% मतदान था.
बेलागंज में 5 घंटे बाद वोटिंग शुरू
बेलागंज के डढ़वा गांव में बूथ बहिष्कार था. बूथ संख्या 24 पर 650 के करीब मतदाता हैं, लेकिन यहां के ग्रामीणों ने पूरी तरह से वोट का बहिष्कार कर दिया था. सूचना के बाद गया के डीएम डॉक्टर त्याग राजन एसएम मौके पर पहुंचे. लोगों को काफी समझाया और आश्वासन दिया कि इसके बाद 12 बजे से वोटिंग शुरू हुई. लोगों का कहना है कि यहां कई दशकों से पुलिया, सड़क, आंगनबाड़ी, विद्यालय की समस्या है.
गया में शांतिपूर्ण वोटिंग को लेकर सड़क पर उतरे एसएसपी
गया के दो विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहे हैं. इमामगंज और बेलागंज में बुधवार को वोटिंग जारी है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए गया एसएसपी आशीष कुमार लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. घुड़सवार पुलिस लगातार क्षेत्रों में भ्रमण कर रही है.
तरारी विधानसभा में वोटिंग के दौरान मारपीट
आरा जिले के तरारी विधानसभा उपचुनाव को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हुई. एक पक्ष से एक युवक का सिर फट गया है. दूसरे पक्ष के लोगों को भी चोट लगी है. जानकारी के अनुसार एक पार्टी को वोट देने को लेकर विवाद हुआ है. एएसपी केके सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. तरारी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के बिहटा पंचायत के धर्मपुरा गांव का मामला है.
चारों विधानसभा सीट पर 11 बजे तक 22.28 % वोटिंग
विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव मतदान हो रहा है. सुबह 11:00 तक 22.28% मतदान हुआ है. इसमें तरारी में 19.6%, रामगढ़ में 21.56%, इमामगंज में 23.25%, बेलागंज में 24.81% मतदान किया गया.
बेलागंज में बूथ संख्या 24 पर वोट बहिष्कार
गया में वोट का बहिष्कार किया गया. सड़क की मांग को लेकर डड़मा गांव के लोगों ने वोट नहीं डालने की बात कही है. बेलागंज बूथ संख्या 24 पर वोट बहिष्कार किया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि 35 सालों में एक किलोमीटर सड़क भी नहीं बनी है.
2025 में 200 सीट जीतेंगे: संतोष माझी
मंत्री संतोष मांझी ने कहा 2025 में 200 सीट जीतेंगे. इस बार इमामगंज 50 हजार वोट से जीत रहे हैं. बता दें कि इमामगंज से दीपा मांझी एनडीए की ओर से चुनाव लड़ रही हैं. वहीं राजद की ओर से रोशन मांझी और जनसुराज की ओर से जितेंद्र कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. मंत्री संतोष मांझी ने दावा किया है कि उनकी जीत होगी.
चारों विधानसभा में सुबह 9 बजे तक 9.53% वोटिंग
बिहार विधानसभा के चार सीटों पर वोटिंग हो रही है. सुबह के 9 बजे तक 9.53% मतदान हुआ है. इसमें तरारी में 9.3%, रामगढ़ में 11.35%, इमामगंज में 8.46% और बेलागंज में 9.12% प्रतिशत वोटिंग हुई है.
बेलागंज में वोटिंग का बहिष्कार
बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में उत्कृमिक माध्यमिक विद्यालय तड़वा बूथ संख्या 24 पर वोट बहिष्कार किया गया है. सड़क नाली गली के निर्माण नहीं होने से तड़वा के वोटर खफा हैं. हालांकि ज़िला प्रशासन की ओर से समझने पर अब तक सिर्फ चार वोट पड़े हैं.
रामगढ़ विधानसभा में दो बूथ पर वोट का बहिष्कार
कैमूर के रामगढ़ विधानसभा में दुर्गावती प्रखंड के खड्सरा गांव के लोगों ने बूथ संख्या 57 और 58 पर वोट का बहिष्कार कर दिया है. दिनेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि अंडरपास या ओवरब्रिज की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का नारा दे दिया है. लोगों ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा में हम लोग वोट देते आए हैं, लेकिन कोई जनप्रतिनिधि हमारी मांग नहीं सुन रहा है. बूथ संख्या 57 के पीठासीन पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि सुबह से अभी तक कोई भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए नहीं आया है.
तरारी में तरारी के 332 मतदान केंद्रों पर वोटिंग
भोजपुर के तरारी के 332 मतदान केंद्रों पर बिहार पुलिस और अतिरिक्त पुलिस बल के सुरक्षा में मतदान जारी है. तरारी में 308149 वोटर उपचुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. तरारी के उपचुनाव में 1 लाख 63 हजार पुरुष मतदाता हैं. जबकि 1 लाख 45 हजार महिला मतदाता हैं. पिरो के पुष्पा उच्च विद्यालय को बूथ संख्या 03 और 04 को आदर्श बूथ बनाया गया है. पिरो डीएसपी केके सिंह ने बताया कि भयमुक्त हो कर मतदाता अपने मतदान का उपयोग करें. डीएम तनय सुल्तानिया और एसपी मिस्टर राजकीय नेतृत्व में भोजपुरी के तरारी विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. पूर्व विधायक सुदामा प्रसाद आरा के सांसद बन चुके हैं. उसके बाद से यह सीट खाली थी. एनडीए की तरफ से विशाल प्रशांत और माले की तरफ से राजू यादव है.
रामगढ़ में 294 केंद्रों पर मतदान जारी
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 294 बूथों पर मतदान जारी है. 2लाख 90 हजार मतदाता किसी एक के भाग्य का फैसला करेंगे. सभी बूथों का कैमूर जिला निर्वाचन पदाधिकारी निरीक्षण कर लोगों से बढ़ चढ़ कर मतदान करने का अपील कर रहे हैं.
बेलागंज ईवीएम मशीन में गड़बड़ी, मतदान बाधित
बेलागंज के बूथ संख्या 40 पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी के कारण पोलिंग बाधित है. इससे मतदाताओं को परेशानी हो रही है. लाइन में खड़ा होकर मतदान करने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि बिहार विधानसभा के 4 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इसमें बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ लोकसभा में मतदान हो रहा है.
बेलागंज में वोटिंग जारी, वोटरों में दिखा उत्साह
बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. उच्च माध्यमिक विद्यालय सिलोंजा में बूथ संख्या 106 पर मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. मतदाता सोनू कुमार ने बताया कि पहले की अपेक्षा बूथ पर अच्छी व्यवस्था है. विकास के मुद्दे के साथ वोट कर रहे हैं. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य का काम करें और बेलागंज के लोगों के लिए विकास करें.
रामगढ़ में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू
बिहार के 4 विधासभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गयी है. रामगढ़ में सुबह 7 बजे से पहले ही वोटर मतदान केंद्र पहुंच गए थे. शांत व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया जारी है. बिहार के रामगढ़, इमामगंज, बेलागंज और तरारी सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है.
इमामगंज त्रिकोणात्मक लड़ाई, कौन किस पर भाड़ी?
इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 266889 मतदाता हैं, जबकि पुरुष वोटर की संख्या 140572 है. महिला वोटर 126298 के आसपास हैं. इमामगंज में त्रिकोणात्मक लड़ाई के आसार हैं. दीपा मांझी और रोशन मांझी के बीच आमने-सामने की लड़ाई है. तो प्रशांत किशोर के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान लड़ाई को त्रिकोणात्मक बना रही है.
तरारी विधानसभा बीजेपी और भाकपा माले और जनसुराज की लड़ाई
तरारी विधानसभा में कुल मिलाकर 308049 मतदाता हैं, जिसमें पुरुषों की संख्या 106334 है. महिला मतदाताओं की संख्या 145111 है. तरारी विधानसभा सीट पर भाजपा के विशाल प्रशांत और भाकपा माले के राजू यादव के बीच आमने-सामने की लड़ाई है.
बेलागंज में कांटे की टक्कर, राजद और जदयू से जन सुराज की भिड़ंत
बेलागंज विधानसभा में कांटे की लड़ाई है और त्रिकोणात्मक लड़ाई है. चुनाव में कोई भी बाजी मार सकता है. बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में 276878 मतदाता हैं. बेलागंज विधानसभा सीट में कुल 149598 पुरुष मतदाता और 127280 महिला मतदाता है. इस सीट से राजद, जदयू और जनसुराज के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
रामगढ़ में चतुष्कोणीय मुकाबला
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 280000 वोटर हैं. पुरुष वोटर की संख्या 150529 है, जबकि महिला वोटर 139212 हैं. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चतुष्कोणीय मुकाबला है. राष्ट्रीय जनता दल के अजीत कुमार सिंह, भाजपा के अशोक कुमार सिंह, बहुजन समाजवादी पार्टी के सतीश कुमार यादव और जनसुरज के सुशील कुमार सिंह के बीच मुकाबला है.