रांचीः झारखंड की 43 सीटों पर सुबह सात बजे से वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए व्यापक प्रबंध करने का दावा किया है. इधर, मतदान को लेकर बूथों पर जा रहे निर्वाचनकर्मियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
वहीं, पहली बार मतदान कराने जा रही महिला निर्वाचनकर्मियों की खुशी देखते ही बन रही है. रांची जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र सहित कुल 43 विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में मतदान होने हैं. चुनाव मैदान में खड़े कुल 683 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला 1,37,10,717 वोटर करेंगे. करीब 10 हजार निर्वाचनकर्मियों को मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया है. गौरतलब है कि इस चरण में कुल वोटर में 68,73,455 पुरुष, 68,36,959 महिला और 303 थर्ड जेंडर शामिल हैं.
सुबह सात बजे से झारखंड प्रदेश के कुल 15,344 बूथों पर 683 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला होगा. पहले चरण में सामान्य- 17, एससी-06 और एसटी के लिए 20 सीटें हैं. इस बार मैदान मे कई महिला प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला भी मतदाताओं के द्वारा किया जाएगा. वहीं चुनाव आयोग के द्वारा शांतिपूर्ण मतदान के लिए हजारों की संख्या में जवानों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा 18 हजार जीपीएस लगी हाईटेक गाड़ियों की निगरानी होगी. इसके अलावा वेबकास्टिगं के जरिए मॉनिटरिंग भी की जाएगी.
वीआईपी सीटों पर महामुकाबला
सरायकेला विधानसभा सीट, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पहली बार भाजपा की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. वहीं झामुमो ने इस सीट से गणेश महली को चुनाव मैदान में उतारा है. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट, पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू दास चुनाव मैदान में हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ अजय कुमार से है. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट, मंत्री सह कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता और एनडीए से जेडीयू के उम्मीदवार सरयू राय के बीच है.