पाकुड़: पाकुड़ में मंगलवार को वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं से घर बैठे मतदान कराया गया. इस दौरान सुरक्षा के बीच मतदान कर्मी घर-घर पहुंचे और दर्जनों वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल वैलेट के माध्यम से मतदान कराया गया. इससे लोगों के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिली. जिला प्रशासन के निर्देश पर शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में पोस्टल वोट के जरिए होम वोटिंग की प्रक्रिया शुरू की गई. वहीं, जिले में 1 जून को अंतिम चरण में चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर मतदान दल में शामिल कर्मियों को अंतिम प्रशिक्षण देने के साथ-साथ पोस्टल वोट की प्रक्रिया शुरू की गई है.
मध्य विद्यालय धनुषपूजा, पोलटेक्निक कॉलेज एवं कुमार कालीदास मेमोरियल कॉलेज में प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई. जहां लोगों को पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने आयोजत प्रशिक्षण कार्यक्रम और डाक मतपत्र से चल रहे मतदान का निरीक्षण किया.
प्रशिक्षण में मौजूद मतदान कर्मियों को मॉकपोल, ईवीएम मशीन को संचालित करने, प्रपत्रों को सही तरीके से भरने के साथ-साथ बाधा रहित चुनाव कराने को लेकर बताया गया. एक अधिकारी ने बताया कि अधिक आयु होने एवं शरीर से लाचार रहने के कारण पोलिंग बूथ पर आने में काफी समस्या होता है, जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से यह निर्देश जारी किया गया.