मसौढ़ी:राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में आगामी 26 नवंबर को बिहार प्राथमिक कृषि साख समिति यानी पैक्स का चुनाव होना है. जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है. ऐसे में मसौढ़ी प्रखंड के देवरिया पंचायत में सभी मतदाता सुबह से ही सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करते नजर रहे हैं. दरअसल देवरिया पंचायत के मतदाताओं की देवरिया गांव में ही मतदान केंद्र बनाने की मांग हैं.
7 किलोमीटर दूर है मतदान केंद्र: एक मतदाता ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि देवरिया गांव से बड़की बाग मतदान केंद्र जो बनाए गए हैं 7 किलोमीटर की दूरी पर है. ऐसे में बुजुर्ग महिला पुरुष मतदाताओं को आने-जाने में कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. रामजन्म प्रसाद ने बताया कि देवरिया पंचायत में 14 गांव हैं, जिसको लेकर चार मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दो मतदान केंद्र पैक्स गोदाम में है और दो मतदान केंद्र मध्य विद्यालय बड़कीबाग में हैं.
"हमारे गांव से मतदान केंद्र 7 किलोमीटर की दूरी पर है, ऐसे में महिला और बुजुर्ग मतदाताओं को आने-जाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. सरकार से मांग करते हैं कि देवरिया गांव में ही दो मतदान केंद्र बनाए जाएं और अगर मतदान केंद्र नहीं बनेंगे तो हम सभी लोग वोट का बहिष्कार करेंगे."-श्याम नंदन प्रसाद, मतदाता, देवरिया