मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में आगामी 26 नवंबर को पैक्स का चुनाव होना है. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज है. दूसरी ओर मसौढ़ी प्रखंड के नदौल पंचायत में मतदान केंद्र में हुए बदलाव से आक्रोशित मतदाताओं ने एसडीएम कार्यालय के समक्ष पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने पंचायत मुख्यालय में ही मतदान केंद्र बनाने की मांग की है.
6 किलोमीटर दूर मतदान केंद्र: नदौल पंचायत के सरपंच मनोज कुमार यादव ने कहा कि कई वर्षों से नदौल पंचायत के मुख्यालय में ही पैक्स का मतदान केंद्र हुआ करता था. हालांकि इस बार नदौल पंचायत से 6 किलोमीटर दूर जमालपुर गांव में दो मतदान केंद्र बना दिए गए हैं. जिससे मतदाताओं को आने-जाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
"नदौल पंचायत मुख्यालय में मतदान केंद्र ही रहने की मांग को लेकर विरोध जताया जा रहा है. एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर एसडीएम के समक्ष बूथ में बदलाव की मांग कर रहे हैं. जमालपुर गांव के बजाय नदौल पंचायत में मतदान केंद्र बनाने की मांग हैं."-मनोज कुमार यादव, सरपंच, नदौल