गोड्डाःसंथाल परगना के गोड्डा लोकसभा सीट के लिए शनिवार सुबह से ही वोटिंग हो रही है. इस बीच गोड्डा के बड़ी कल्याणी मतदान केंद्र संख्या 330 पर कुछ वोटरों ने विरोध दर्ज कराया है. कुछ वोटरों का आरोप है कि मतदान केंद्र पर एक पार्टी विशेष की निशान वाली पर्ची वोटरों को दी जा रही है. इसे लेकर वोटरों और बूथ एजेंट ने आपत्ति जताई और प्रजाइनिंग ऑफिसर को बदलने की मांग की. इसके अलावा कई वोटरों ने अन्य कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
वोटरों के विरोध के बाद कुछ देर के लिए बूथ पर मतदान बाधित
इधर, वोटरों के विरोध के बाद बड़ी कल्याणी मतदान केंद्र संख्या 330 पर कुछ देर के लिए मतदान की प्रक्रिया बाधित हो गई. हालांकि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन फौरन हरकत में आया और भाजपा की निशान वाली सभी पर्ची को जब्त कर लिया. साथ ही वोटरों को शांत कराया गया.
पुलिस पदाधिकारी ने जब्त की पर्चियां, कंट्रोल रूम को दी गई सूचना
इधर, इस प्रकरण पर बड़ी कल्याणी मतदान केंद्र संख्या 330 पर तैनात पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दे दी गई है और सभी पर्चियों को जब्त कर ली गई है. वरीय अधिकारी के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.