झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा के बड़ी कल्याणी बूथ संख्या 330 पर वोटरों ने किया हंगामा, पार्टी विशेष की सिंबल वाली पर्ची देने का लगाया आरोप, पुलिस ने जब्त की पर्ची - Lok Sabha Election 2024

Voters created ruckus in Godda.गोड्डा में वोटिंग के बीच एक मतदान केंद्र पर थोड़ी देर के लिए वोटरों ने हंगामा कर दिया. इस दौरान वोटरों ने पार्टी विशेष की सिंबल वाली पर्ची बांटने का आरोप लगाया है. सूचना मिलते ही बूथ पर तैनात पुलिसकर्मी ने पर्ची को जब्त कर लिया है.

Voters Created Ruckus In Godda
गोड्डा के मतदान केंद्र पर पार्टी विशेष की पर्ची. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 1, 2024, 1:04 PM IST

गोड्डाःसंथाल परगना के गोड्डा लोकसभा सीट के लिए शनिवार सुबह से ही वोटिंग हो रही है. इस बीच गोड्डा के बड़ी कल्याणी मतदान केंद्र संख्या 330 पर कुछ वोटरों ने विरोध दर्ज कराया है. कुछ वोटरों का आरोप है कि मतदान केंद्र पर एक पार्टी विशेष की निशान वाली पर्ची वोटरों को दी जा रही है. इसे लेकर वोटरों और बूथ एजेंट ने आपत्ति जताई और प्रजाइनिंग ऑफिसर को बदलने की मांग की. इसके अलावा कई वोटरों ने अन्य कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

गोड्डा के मतदान केंद्र संख्या 330 पर जानकारी देते वोटर और पुलिस पदाधिकारी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

वोटरों के विरोध के बाद कुछ देर के लिए बूथ पर मतदान बाधित

इधर, वोटरों के विरोध के बाद बड़ी कल्याणी मतदान केंद्र संख्या 330 पर कुछ देर के लिए मतदान की प्रक्रिया बाधित हो गई. हालांकि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन फौरन हरकत में आया और भाजपा की निशान वाली सभी पर्ची को जब्त कर लिया. साथ ही वोटरों को शांत कराया गया.

पुलिस पदाधिकारी ने जब्त की पर्चियां, कंट्रोल रूम को दी गई सूचना

इधर, इस प्रकरण पर बड़ी कल्याणी मतदान केंद्र संख्या 330 पर तैनात पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दे दी गई है और सभी पर्चियों को जब्त कर ली गई है. वरीय अधिकारी के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र पर मौजूद वोटरों का आरोप है कि जो पर्ची वोटरों को दी जा रही है उसमें पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ पार्टी का सिंबल भी अंकित है. कई वोटरों ने कहा कि इससे मतदाता प्रभावित हो सकता है. बताते चलें कि सुबह सात बजे से ही गोड्डा के विभिन्न बूथों पर मतदान जारी है.

ये भी पढ़ें-

निशिकांत दुबे ने डाला वोट, झारखंड में सबसे ज्यादा वोट से जीत का किया दावा - Lok Sabha Election 2024

Voting Percentage Update: झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक 29.55 प्रतिशत वोटिंग, जानिए हर सीट का हाल - LOK SABHA ELECTION 2024

गोड्डा में वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह, अलग-अलग मुद्दों पर लोग कर रहे वोट - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details