नई दिल्ली/गाजियाबाद :उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. गाजियाबाद की शहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है.गाजियाबाद शहर विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. इस सीट के लिए 4,61,644 मतदाता वोट डालेंगे. मतदाता शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे.
गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम : मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं. शहर विधानसभा के विभिन्न मतदान केंद्रों को युवा बूथ, पिंक बूथ और मॉडल बूथ बनाया गया है. लगातार लोग मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. मतदान केंद्रों पर सेल्फी पॉइंट्स भी बनाए गए हैं. कई मतदान केंद्रों की सजावट भी की गई है.
मतदान केंद्रों पर बने सेल्फी प्वाइंट पर लग रही लोगों की भीड़ :मतदान केंद्रों पर बने सेल्फी प्वाइंट लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. मतदान केंद्रों पर बने सेल्फी पॉइंट्स पर लोग सेल्फी खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं. छबील दास कॉलेज स्थित बने मतदान केंद्र में आकर्षक सेल्फी पॉइंट्स बनाए गए है वहीं दिव्यांग मतदान केंद्र भी बनाया गया है.यहां व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है. मतदान के बाद लोग सेल्फी क्लिक कर रहे हैं. जिला प्रशासन का प्रयास है कि लोग सेल्फी पॉइंट्स पर सेल्फी क्लिक करें और सोशल मीडिया पर अपलोड करें जिससे कि अन्य लोग भी मतदान करने के प्रति जागरूक हो सके और मतदान केंद्र आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
ये भी पढ़ें :