झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सलियों ने जहां की थी बीडीओ की हत्या, वहां के वोटरों ने बताया बदल गया है माहौल - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Voting in manatu. पलामू के नक्सल प्रभावित इलाका मनातू में मतदान हो रहा है. मतदाता काफी उत्साहित हैं. अहले सुबह से ही लोग मतदान केंद्र के बाहर खड़े हैं. लोगों का कहना है कि माहौल बदला है.

Voters are enthusiastic about voting in Naxal affected area Manatu of Palamu
मतदान केंद्र के बाहर खड़े मतदाता (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 20, 2024, 9:47 AM IST

Updated : May 20, 2024, 9:57 AM IST

जानकारी देते संवाददाता नीरज (ETV BHARAT)

पलामूः 1995 -96 में पलामू के मनातू थाना क्षेत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी भवनाथ झा की माओवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद से पूरे मनातू का इलाका देश भर में नक्सल हिंसा के लिए चर्चित हो गया था. कई दशक तक यह इलाका नक्सलियों का प्रभाव क्षेत्र रहा है. आज भी यह अतिनक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है.

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मनातू के इलाके में वोटिंग हो रही है. यह इलाका चतरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. मनातू में जिस जगह प्रखंड विकास पदाधिकारी भवनाथ झा की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या की थी. उस जगह से करीब 400 मीटर की दूरी पर मतदान केंद्र बनाया गया है. सोमवार को वोटिंग को लेकर मनातू के मतदान केंद्र पर अहले सुबह से ही लोगों की लंबी कतार लगी थी.

लोग मतदान को लेकर उत्साहित दिखे और सुबह के नौ बजे तक 30 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. युवा मतदाता प्रशांत ने बताया कि इलाके का माहौल बदल गया है, नक्सल का खौफ अब नहीं बचा है. ईटीवी भारत ने मनातू के मतदाताओं से बातचीत की. इस दौरान मतदाताओं ने बताया कि इलाके में पानी और पलायन एक बड़ी समस्या है. उन्हें रोजगार चाहिए और खेतों के लिए पानी चाहिए.

पलामू में 326 मतदान केंद्र हैं

चतरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पलामू का पांकी विधानसभा आता है. पांकी विधानसभा क्षेत्र में 326 मतदान केंद्रों पर 3.11 लाख मतदाता वोटिंग कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार से सटे हुए सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान भी शुरू किया गया है. इस सर्च अभियान में कोबरा सीआरपीएफ, जगुआर समेत कई बलों की तैनाती की गई है. पांकी विधानसभा क्षेत्र में 25 कंपनी से भी अधिक सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड की तीन सीटों पर मतदान आज, 58 लाख से ज्यादा मतदाता तय करेंगे 54 प्रत्याशियों की किस्मत

जिस इलाके में नहीं होती थी चुनावी जनसभा, उस इलाके में कैंप कर रहे इंडिया गठबंधन के नेता

Last Updated : May 20, 2024, 9:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details