नई दिल्ली:दिल्ली में भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला की उन्हीं के ऑफिस में कई राउंड गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग शूटर को पकड़ा था. जिसने आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाई थी. वह पिछले साल बेल पर बाहर आ गया. बाहर आते ही उसने फिर से इंटरनेशनल गैंगस्टर काला जठेड़ी, नंदू और नरेश शेट्टी गैंग से संपर्क किया. डाबड़ी इलाके में फिर से एक लोकल गैंग तैयार कर लिया और दिल्ली के बिजनेसमैन का डिटेल विदेश भेजने लगा. विदेश से फोन करवाकर दिल्ली के बिजनेसमैन से एक्सटॉर्शन की शुरुआत कर दी.
पिछले महीने वेस्ट दिल्ली के एक बड़े कपड़ा व्यवसायी से 50 लाख की रंगदारी मांगने की कोशिश की गई. वहां पर गोली चलाकर डराने का प्रयास किया गया. लेकिन एन वक्त पर मिसफायर हो गया. मामले की छानबीन कर रही स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी हुई कि द्वारका में भी इसी तरह की प्लानिंग की गई थी. इस मामले में द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ/एएटीएस की ज्वाइंट टीम ने शातिर शूटर विवेक दहिया जो अब बालिग हो गया है उसके दो साथियों को हथियार के साथ धर दबोचा है. उसके ऊपर पहले से हत्या और एक्सटॉर्शन के आधे दर्जन मामले चल रहे हैं. पुलिस ने इनके पास से तीन सोफिस्टिकेटेड कंट्री मेड पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की टीम ने इस शूटर सहित तीन बदमाशों को दबोचने में कामयाबी पाई है. पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार आरोपियों में से दो सुगम शुक्ला और अजय सगे भाई हैं और पहले से मर्डर आर्म्स एक्ट के मामले में शामिल हैं. पुलिस के अनुसार शूटर विवेक दहिया उर्फ विक्की मूलतः हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है. बाकी उसके दोनों सहयोगी अजय और सुगम महावीर एनक्लेव दिल्ली के रहने वाले हैं. इनके बारे में पुलिस टीम को एक इनफार्मेशन मिली और उसी के आधार पर छानबीन करती हुई पुलिस टीम इस शूटर और उसके सहयोगियों तक पहुंच पाई.