फरीदाबाद : जिले में बुधवार को शीत ऋतु का पहला कोहरा देखने को मिला. सुबह से ही घने कोहरे की चादर ने आसमान को ढंके रखा, जिसका सीधा असर तापमान पर भी पड़ा. लोगों को हल्की ठंड का अहसास हुआ. कोहरा होने के चलते सड़कों पर बाकी दिनों के मुकाबले आज काफी कम वाहन रहे.
ट्रैफिक पर पड़ा असर : बता दें कि बुधवार को सुबह से ही आसमान में कोहरे की सफेद चादर छाई रही. अचानक मौसम में हुए बदलाव से तापमान भी कम हो गया. ऐसे में सड़कों और हाईवे पर विजिबिलिटी कम होने लगी तो इसका असर ट्रैफिक पर भी पड़ा. करीब 100 मीटर दूर के वाहन भी स्पष्ट नहीं दिखे. जाहिर है, कोहरे के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, दिन में भी वाहन के ड्राइवरों को हेडलाइट जलानी पड़ी.
स्मोग की वजह से विजिबिलिटी रही कम : स्मोग की वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई. साथ ही बाहर निकले लोगों में आंखों में जलन और सांस लेने की समस्या की भी शिकायत रही. हालांकि आज सुबह मौसम में हुए बदलाव से लोग स्वेटर और जैकेट पहनने पर मजबूर हो गए. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में और भी ज्यादा ठंड पड़ने की उम्मीद है.