जयपुर.विश्व जागृति मिशन (विजामि) के संस्थापक और देश के जाने-माने आध्यात्मिक संत आचार्य सुधांशु महाराज प्रयागराज महाकुंभ में विशेष साधना के बाद दो दिन गुलाबी नगरी जयपुर प्रवास पर रहेंगे. उनका जयपुर में दो दिन (15 व 16 फरवरी) को दिव्य भक्ति सत्संग होगा. जिसमें वे श्रद्धालुओं को धर्म, अध्यात्म और ज्ञान की त्रिवेणी में गोते लगाते हुए जीवन की दशा और दिशा को संवारने के मंत्र सिंखाएंगे. आचार्य सुधांशु महाराज के जयपुर में 15 और 16 फरवरी को होने वाले दिव्य भक्ति सत्संग में शामिल होने के लिए प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से उनके भक्त जयपुर पहुंचेंगे. विश्व जागृति मिशन के जयपुर मंडल के प्रधान मदनलाल अग्रवाल ने बताया कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में साधना के दौरान गुरुदेव ने विश्व जागृति मिशन के तहत देश में 10 नए गुरुकुल स्थापित करने का नव संकल्प लिया है. इनमें से दो गुरुकुल मुरादाबाद और कोलकाता में स्थापित करने की घोषणा की गई है.
दो दिन आशीर्वचन, श्रद्धालुओं को देंगे दीक्षा :उन्होंने बताया कि आचार्य सुधांशु महाराज शनिवार को जयपुर पहुंचेंगे. आदर्श नगर में बीस दुकान स्थित सोमश्वर महादेव मंदिर परिसर के आश्रम में शाम 4 से 6 बजे तक श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देंगे. अगले दिन रविवार को सुधांशु महाराज के सानिध्य में जवाहर नगर के सेक्टर-4 में स्थित एमपीएस स्कूल के तक्षशिला ऑडिटोरियम में दिव्य भक्ति सत्संग के दो विशेष सत्रों का आयोजन सुबह 10 से 12 और शाम 4 से 6 बजे तक होगा. कार्यक्रम में 'पहले आओ-पहले स्थान पाओ' के आधार पर श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा. आचार्य सुधांशु महाराज रविवार दोपहर 12 बजे तक्षशिला ऑडिटोरियम में नए श्रद्धालुओं को दीक्षा भी देंगे.