बलरामपुर रामानुजगंज :रामानुजगंज में विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना दिवस सप्ताह कार्यक्रम के तहत हिन्दू समाज को संगठित और मजबूत बनाने के उद्देश्य से विचार गोष्ठी आयोजित किया गया. हिन्दू समाज को एकजुट करने समेत गौहत्या एवं धर्मांतरण को रोकने पर भी चर्चा हुई. जाति के भेद को दूर कर सभी हिन्दुओं को एकता के सूत्र में बांधने के लिए भी विस्तार से चर्चा हुई.
विश्व हिंदू परिषद ने मनाया स्थापना दिवस, हिंदुओं को एकजुट करने का लिया संकल्प - Foundation day of VHP - FOUNDATION DAY OF VHP
Foundation day of VHP रामानुजगंज में विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना दिवस समारोह के मौके पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल सहित अन्य हिन्दू संगठनों से जुड़े हुए कार्यकर्ता शामिल हुए.
विश्व हिंदू परिषद ने मनाया स्थापना दिवस (ETV Bharat Chhattisgarh)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 26, 2024, 3:40 PM IST
|Updated : Aug 26, 2024, 3:53 PM IST
राष्ट्र को एकसूत्र में पिरोना का संकल्प :इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के विभाग समरसता प्रमुख ललन कुशवाहा ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर रामानुजगंज में कार्यक्रम रखा गया. वीएचपी की 1964 में हुई स्थापना से लेकर अब तक हम संगठन का स्थापना दिवस मनाते रहे हैं. हम सभी संकल्पित हुए हैं कि अपने धर्म राष्ट्र की सेवा और कर्तव्य निभाते रहेंगे.
Last Updated : Aug 26, 2024, 3:53 PM IST