छत्तीसगढ़

chhattisgarh

20 हजार फीट की ऊंचाई पर विष्णुदेव साय कैबिनेट ने गाया रामधुन, राम की भक्ति में डूबे सभी मंत्री - Sai Cabinet Ram Dhun

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 16, 2024, 8:08 AM IST

Updated : Jul 16, 2024, 9:39 AM IST

Vishnudeo Sai Cabinet Ram Dhun छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय कैबिनेट 20 हजार फीट की ऊंचाई पर प्रभु राम की भक्ति में डूबी और भजन कीर्तन किया. अयोध्या जाने के दौरान प्लेन में मंत्रिमंडल के सभी सदस्य रामधुन गाते नजर आए.

Sai Cabinet Ram dhun
20 हजार फीट की ऊंचाई पर रामधुन (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर:अब जमीन की जगह आसमान पर भी रामधुन की गूंज सुनाई दे रही है. शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय चार्टर्ड प्लेन से अयोध्या में रामलला के दर्शन करने गए हुए थे. उनके साथ मंत्रिमंडल के सभी सदस्य भी अयोध्या गए. उसमें उपमुख्यमंत्री अरुण साव और डिप्टी सीएम विजय शर्मा सहित मंत्रिमंडल के दूसरे सदस्य भी शामिल थे.

20 हजार फीट की ऊंचाई पर रामधुन (ETV Bharat Chhattisgarh)

20 हजार फीट की ऊंचाई पर रामधुन:साय कैबिनेट का प्लेन रायपुर एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए उड़ा. प्लेन लगभग 20000 फीट की ऊंचाई पर उड़ता हुआ अयोध्या की ओर जा रहा था इसी बीच प्लेन में मुख्यमंत्री साय सहित मंत्रियों ने रामधुन गाना शुरू किया. इस दौरान कोई ताली बजा रहा था तो कोई राम धुन गा रहा था, तो कोई भक्ति में झूम रहा था. इन्हें देखकर ऐसा लग रहा था मानो वह प्लेन नहीं बल्कि किसी मंदिर में बैठकर भजन कीर्तन कर रहे हैं.

20 हजार फीट की ऊंचाई पर रामधुन (ETV Bharat Chhattisgarh)

इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव भजन गा रहे थे, तो वही उनके साथ राजस्व मंत्री मोबाइल में देखकर लिरिक्स देख रहे थे. इनके अलावा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित सभी मंत्री ताली बजाते हुए भजन पर झूम रहे थे. आप भी सुनिए 20 हजार फीट की ऊंचाई पर रामधुन, जो मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनके मंत्रिमंडल गा रहा थे.

20 हजार फीट की ऊंचाई पर रामधुन (ETV Bharat Chhattisgarh)

भाचा राम को ननिहाल से भेंट: बता दें भाचा राम के लिए साय कैबिनेट अपने साथ छत्तीसगढ़ से कई तोहफे भी लेकर गई थी. जिसमें शिवरीनारायण के बेर और नदी का जल, विष्णुभोग चावल, सीताफल, रामलला के लिए कोसा वस्त्र सहित कई चीजें थी.

बलौदाबाजार आगजनी केस में मास्टरमाइंड सहित चार गिरफ्तार, कोर्ट ने रिमांड पर भेजा - Balodabazar Arson Case
एमएमएस कांड में विधायक देवेंद्र यादव ने दर्ज कराया बयान, सीबीआई जांच की मांग की - MMS scandal in Chhattisgarh
सूर्य का राशि परिवर्तन: सूर्य करेंगे कर्क राशि में प्रवेश, जानिए आपकी राशि पर कैसा पड़ेगा प्रभाव - Sun will enter Cancer
Last Updated : Jul 16, 2024, 9:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details