झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

XLRI जमशेदपुर में विशाल-शेखर की जोड़ी ने मचाया धमाल, जमकर थिरके लोग - SINGER VISHAL SHEKHAR IN JAMSHEDPUR

XLRI जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर विशाल-शेखर की जोड़ी ने शानदार म्यूजिकल परफॉर्मेंस दिया. जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया.

bollywood-singers-vishal-shekhar-rocked-with-their-songs-in-jamshedpur
परफॉर्मेंस करती विशाल-शेखर की जोड़ी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 26, 2024, 1:58 PM IST

Updated : Nov 26, 2024, 2:12 PM IST

जमशेदपुर:बिस्टुपुर क्षेत्र स्थित उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थान XLRI के वार्षिक बिजनेस फेस्ट 'ऑन्सेंबल वल्हल्ला' के अंतर्गत म्यूजिकल कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें बॉलीवुड फेम विशाल और शेखर की जोड़ी ने देर रात तक धूम मचाया. एक्सएलआरआई द्वारा प्रतिवर्ष वार्षिक बिजनेस फेस्ट का आयोजन किया जाता है. जिसमें उद्योग जगत के कई चर्चित लोग शामिल होते हैं. इस साल का वार्षिक बिजनेस फेस्ट 'ऑन्सेंबल वल्हल्ला' के अंतर्गत आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में देशभर के कई प्रमुख बिजनेस स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.

विशाल-शेखर की जोड़ी ने मचाया धमाल (ETV BHARAT)

इधर, बॉलीवुड संगीतकार की मशहूर जोड़ी विशाल-शेखर ने सोमवार की शाम XLRI में अपने संगीत के जादू से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान विशाल डडलानी ने जैसे ही अपने मशहूर गाने 'डिस्को दीवाने' से शुरुआत की, पूरा एक्सएलआरआई का फुटबॉल मैदान डांस फ्लोर में बदल गया. शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' का टाइटल सांग 'ओम शांति ओम' ने तो उपस्थित सभी लोगों का उत्साह और बढ़ा दिया. जबकि 'बचना ऐ हसीनों' जैसे लोकप्रिय गाने गाकर उन्होंने 90 के दशक की यादें ताजा कर दी. इस शानदार म्यूजिकल फेस्ट के साथ तीन दिनों से चल रहे एक्सएलआरआई के बिजनेस फेस्ट 'ऑन्सेंबल वल्हल्ला' का समापन हो गया.

Last Updated : Nov 26, 2024, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details