दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार पर कसा तंज कहा, लूटी हुई एक-एक पाई वापस ली जाएगी

Virendra Sachdeva took a dig at AAP: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम कर रही है. ये मोदी की गारंटी है कि सरकारी खजाने से लूटी हुई एक-एक पाई वापस ली जाएगी.

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 6, 2024, 1:15 PM IST

Updated : Feb 6, 2024, 1:40 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लूटी हुई एक-एक पाई वापस ली जाएगी-वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के निजी सचिव के घर पर ED की रेड पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कैबिनेट मंत्री आतिशी (Atishi) ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इस तरह की कार्रवाईयों से हम डरने वाले नहीं हैं. वहीं दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इसपर पलटवार किया है. सचदेवा ने कहा आज दिल्ली के मुख्यमंत्री के सचिव और राज्यसभा सांसद के यहां पर ED की कार्रवाई चल रही है यह कार्रवाई बिल्कुल सही है.

उन्होंने कहा कि, "कोरोना काल में जब दिल्ली के लोग परेशान थे, तब यहां के सीएम अपना महल बनवाने और घोटाला करने में व्यस्त थे. आज उनका भ्रष्टाचार सामने आ रहा है. यह लोग अलग-अलग बयान बाजी करके लोगों को गुमराह कर रहे हैं. अगर आप भ्रष्टाचार करोगे तो आपको जेल जाना पड़ेगा. आप ने जिस तरीके से शराब घोटाला, स्वास्थ्य विभाग में घोटाला किया यह हैरानी की बात है. दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में भी लैब में टेस्टिंग के नाम पर घोटाला कर दिया."

सचदेवा ने कहा कि,"AAP की सरकार में शराब घोटाला, फर्जी टेस्टिंग घोटाला, जल बोर्ड घोटाला, दावा घोटाला हुआ है. आम आदमी पार्टी के मुखिया और उनके सभी साथी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. जांच एजेंसी भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम कर रही है. ये मोदी की गारंटी है कि सरकारी खजाने से लूटी हुई एक-एक पाई वापस ली जाएगी. हम जांच एजेंसी द्वारा की जा रही कार्रवाई का स्वागत करते हैं."

Last Updated : Feb 6, 2024, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details