नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने नजफगढ़ जोन में एमसीडी के पहले पार्किंग का उद्घाटन किया. इस मौके पर बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत भी मौजूद रही. उन्होंने बताया लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने की इस इलाके में एमसीडी की पहली पार्किंग है और आगे भी इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे.
नजफगढ़ इलाके के फिरनी रोड पर रोज लगने वाले जाम की समस्या को खत्म करने के लिए एमसीडी की तरफ से पहल की गई है. और इस पहल के तहत वहां कार और बाइक की पहली पार्किंग की शुरुआत एमसीडी द्वारा की गई है. इस पार्किंग का उद्घाटन दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नवनिर्वाचित सांसद कमलजीत सेहरावत ने किया. इन्होंने कहा कि इस इलाके में जाम की समस्या से लोग काफी समय से परेशान हो रहे थे लेकिन स्थानीय भाजपा पार्षद द्वारा प्रयास के बाद इस पार्किंग का उद्घाटन हो पाया है.
इससे फिरनी रोड और आसपास के इलाकों में लोगों को जाम से राहत मिलेगी साथ ही इस काम के लिए पार्षद की सराहना की उनसे मिली जानकारी के अनुसार इसमें 90 कार और 50 टू व्हीलर खड़े हो सकेंगे. जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोग यहां अवैध रूप से कब्जा करने की फिराक में थे लेकिन स्थानीय पार्षद ने बेहतरीन काम किया है.